Hindi

Janmasthami 2024: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी कब, 26 या 27 अगस्त?

Hindi

मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी की धूम

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद मास में मनाया जाता है। ये पर्व मथुरा, वृंदावन में विशेष रूप से मनाया जाता है। जानें इस बार मथुरा-वृंदावन में कब मनेगी जन्माष्टमी…

Image credits: adobe stock
Hindi

कब से कब तक रहेगी अष्टमी तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त, सोमवार की सुबह 03 बजकर 39 मिनिट से शुरू होगी, जो रात 02 बजकर 20 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब है जन्माष्टमी 2024?

विद्वानों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में 12 बजे हुआ था। ये स्थिति 26 अगस्त, सोमवार को बन रही है, इसलिए इसी दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

जन्माष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त

इस बार जन्माष्टमी पूजन का मुहूर्त 26 अगस्त, सोमवार की रात 12 बजकर 01 मिनिट से 12 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा। यानी पूजा के लिए पूरे 45 मिनिट का समय भक्तों को मिलेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

मथुरा-वृंदावन में कब मनेगी जन्माष्टमी 2024?

कईं बार तिथि भेद होने के मथुरा-वृंदावन में एक दिन बाद जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मथुरा-वृंदावन में भी 26 अगस्त, सोमवार को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

जन्माष्टमी 2024 शुभ योग

26 अगस्त, शनिवार को हर्षण, सुस्थिर, वर्धमान के अलावा सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी रहेगा। इतने सारे शुभ योगों में जन्माष्टमी व्रत करने से कईं गुना अधिक फल मिलेगा।

Image credits: adobe stock

Raksha Bandhan से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है

प्रेमानंद महाराज: घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें?

मैं विवाह नहीं करना चाहती, लेकिन माता-पिता दबाव बना रहे, क्या करूं?

Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?