भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर साल भाद्रपद मास में मनाया जाता है। ये पर्व मथुरा, वृंदावन में विशेष रूप से मनाया जाता है। जानें इस बार मथुरा-वृंदावन में कब मनेगी जन्माष्टमी…
पंचांग के अनुसार, इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त, सोमवार की सुबह 03 बजकर 39 मिनिट से शुरू होगी, जो रात 02 बजकर 20 मिनिट तक रहेगी।
विद्वानों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में 12 बजे हुआ था। ये स्थिति 26 अगस्त, सोमवार को बन रही है, इसलिए इसी दिन जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
इस बार जन्माष्टमी पूजन का मुहूर्त 26 अगस्त, सोमवार की रात 12 बजकर 01 मिनिट से 12 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा। यानी पूजा के लिए पूरे 45 मिनिट का समय भक्तों को मिलेगा।
कईं बार तिथि भेद होने के मथुरा-वृंदावन में एक दिन बाद जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मथुरा-वृंदावन में भी 26 अगस्त, सोमवार को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
26 अगस्त, शनिवार को हर्षण, सुस्थिर, वर्धमान के अलावा सर्वार्थसिद्धि नाम का शुभ योग भी रहेगा। इतने सारे शुभ योगों में जन्माष्टमी व्रत करने से कईं गुना अधिक फल मिलेगा।