Raksha Bandhan से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है
Hindi

Raksha Bandhan से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है

कब है रक्षाबंधन 2024?
Hindi

कब है रक्षाबंधन 2024?

रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को है। ये हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। इस पर्व से जुड़ी कई खास बातें हैं, जिनके बारे में कम लोगों को पता है। जानें ऐसी ही कुछ खास बातें…

Image credits: adobe stock
पत्नी ने पति को बांधा था रक्षासूत्र
Hindi

पत्नी ने पति को बांधा था रक्षासूत्र

ग्रंथों के अनुसार, देवराज इंद्र ने दैत्यों को युद्ध में हराने के लिए अपनी पत्नी शचि से एक अभिमंत्रित रक्षासूत्र कलाई पर बंधवाया था। यही रक्षासूत्र आज राखी के नाम से जाना जाता है।

Image credits: adobe stock
देवी लक्ष्मी ने भी बांधी थी राखी
Hindi

देवी लक्ष्मी ने भी बांधी थी राखी

जब दैत्यों के राजा बलि भगवान विष्णु को वरदान में मांगकर पाताल लोक ले गए। तब देवी लक्ष्मी ने बलि को रक्षासूत्र बांधकर भाई बनाया और उपहार में विष्णुजी को मांग लिया।

Image credits: Getty
Hindi

रक्षाबंधन पर भद्रा का संयोग क्यों?

ज्योतिष के अनुसार, एक तिथि के 2 भाग को करण करते हैं। इनकी संख्या 11 है। इनमें से एक है भद्रा। भद्रा का संयोग पूर्णिमा तिथि पर बनता है। इसलिए रक्षाबंधन पर भद्रा जरूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

पंडित अपने यजमानों को बांधते थे रक्षासूत्र

पहले के समय में पंडित अपने यजमानों को सावन पूर्णिमा पर रक्षासूत्र बांधते थे, जो अभिमंत्रित होता था। उस रक्षासूत्र के बांधने से कई परेशानियां अपने आप ही दूर हो जाती थी।

Image credits: Getty
Hindi

रक्षाबंधन पर श्रावणी उपाकर्म

रक्षाबंधन पर ब्राह्मण श्रावणी उपाकर्म करते हैं। ये परंपरा हर ब्राह्मण के लिए जरूरी है। इसके अंतर्गत ब्राह्मण पुरानी जनेऊ उतारकर नई जनेऊ पहनते हैं। ये काम नदी किनारे किया जाता है।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज: घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें?

मैं विवाह नहीं करना चाहती, लेकिन माता-पिता दबाव बना रहे, क्या करूं?

Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?

परफेक्ट वाइफ में कौन-सी 6 बातें होनी चाहिए? जानें शिवपुराण से