इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेंगी। रक्षाबंधन से जुड़ी कईं परंपराएं भी हैं।
भाई को राखी बांधते समय बहनें उसके हाथ में नारियल जरूर देती हैं। इस परंपरा के पीछे एक गहरा मनोवैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है। आगे जानिए इस परंपरा से जुड़ी वजह…
नारियल को श्रीफल भी कहते है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहन राखी बांधते समय भाई को नारियल देती है तो इसका अर्थ है कि भाई के जीवन में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।
नारियल के अंदर पानी भी होता है और जल तत्व के देवता हैं श्रीगणेश। पानी वाला नारियल जब बहन भाई को देती है तो कामना यही होती है भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे।
धर्म ग्रंथों के अनुसार, नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। इसलिए हर शुभ काम में इसका विशेष महत्व माना जाता है। प्रसाद के रूप में भी इसे जरूर चढ़ाया जाता है।