Hindi

Rakhi 2024: राखी बांधते समय भाई के हाथ में नारियल क्यों रखते हैं?

Hindi

कब है रक्षाबंधन 2024?

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेंगी। रक्षाबंधन से जुड़ी कईं परंपराएं भी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों भाई के हाथ में रखते हैं नारियल?

भाई को राखी बांधते समय बहनें उसके हाथ में नारियल जरूर देती हैं। इस परंपरा के पीछे एक गहरा मनोवैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है। आगे जानिए इस परंपरा से जुड़ी वजह…

Image credits: Getty
Hindi

देवी लक्ष्मी का फल है नारियल

नारियल को श्रीफल भी कहते है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहन राखी बांधते समय भाई को नारियल देती है तो इसका अर्थ है कि भाई के जीवन में देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।

Image credits: Getty
Hindi

पानी वाला नारियल होता है शुभ

नारियल के अंदर पानी भी होता है और जल तत्व के देवता हैं श्रीगणेश। पानी वाला नारियल जब बहन भाई को देती है तो कामना यही होती है भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे।

Image credits: Getty
Hindi

नारियल क्यों है इतना खास?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, नारियल की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। इसलिए हर शुभ काम में इसका विशेष महत्व माना जाता है। प्रसाद के रूप में भी इसे जरूर चढ़ाया जाता है।

Image credits: Getty

Janmasthami 2024: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी कब, 26 या 27 अगस्त?

Raksha Bandhan से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है

प्रेमानंद महाराज: घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें?

मैं विवाह नहीं करना चाहती, लेकिन माता-पिता दबाव बना रहे, क्या करूं?