19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन है। इस दिन पहनें राखी बांधते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखे तो भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। जानें इन 5 बातों के बारे में…
आमतौर पर शुभ मौकों पर भाई को कुमकुम का तिलक लगाया जाता है। लेकिन रक्षाबंधन पर यदि केसर का तिलक लगाया जाए तो इससे भाई के जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
नारियल का एक नाम श्रीफल है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहनें रक्षाबंधन पर भाई को श्रीफल देती हैं तो इसका अर्थ है कि भाई के जीवन में कभी धन-धान्य आदि की कमी न हो।
भाई को राखी बांधते समय उसे रूमाल भी जरूर दें। रूमाल कपड़े से बना होता है जो शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह के शुभ फल से ही जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
बहनें जब भाई को राखी बांधे और साथ में नारियल, रूमाल आदि उपहार दे तो साथ में शगुन के रूप में थोड़े पैसे भी जरूर दें। ये पैसे भाई के लिए गुड लक का काम करते हैं।
राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाई की उसके परिवार सहित विधि-विधान से आरती उतारें। ऐसा करने से भाई और उसके परिवार को किसी की बुरी नजर नहीं लगती।