Hindi

Rakshabandhan 2024 पर बहनें करें ये 5 काम, भाई रहेगा खुशहाल

Hindi

रक्षाबंधन 19 अगस्त को

19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन है। इस दिन पहनें राखी बांधते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखे तो भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। जानें इन 5 बातों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

भाई को केसर का तिलक लगाएं

आमतौर पर शुभ मौकों पर भाई को कुमकुम का तिलक लगाया जाता है। लेकिन रक्षाबंधन पर यदि केसर का तिलक लगाया जाए तो इससे भाई के जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

भाई को नारियल दें

नारियल का एक नाम श्रीफल है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहनें रक्षाबंधन पर भाई को श्रीफल देती हैं तो इसका अर्थ है कि भाई के जीवन में कभी धन-धान्य आदि की कमी न हो।

Image credits: Getty
Hindi

रुमाल भी भाई के हाथ में रखें

भाई को राखी बांधते समय उसे रूमाल भी जरूर दें। रूमाल कपड़े से बना होता है जो शुक्र ग्रह से संबंधित है। शुक्र ग्रह के शुभ फल से ही जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

शगुन के रूप में पैसे दें

बहनें जब भाई को राखी बांधे और साथ में नारियल, रूमाल आदि उपहार दे तो साथ में शगुन के रूप में थोड़े पैसे भी जरूर दें। ये पैसे भाई के लिए गुड लक का काम करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आरती भी जरूर उतारें

राखी बांधने के बाद बहनें अपने भाई की उसके परिवार सहित विधि-विधान से आरती उतारें। ऐसा करने से भाई और उसके परिवार को किसी की बुरी नजर नहीं लगती।

Image credits: Getty

Rakshabandhan 2024 पर न करें ये 5 काम, नहीं तो बाद में होंगे परेशान

भगवान शिव, श्रीगणेश और हनुमानजी को किस रंग की राखी बांधें?

ऐसा क्या करूं कि मेरे पाप की सजा परिवार-बच्चों को न मिले? जानें जवाब

भाई के लिए किस रंग की राखी रहेगी शुभ, जानें उसके नाम के पहले अक्षर से?