Hindi

पैसा आने के बाद क्या करना चाहिए-क्या नहीं? जानें आचार्य चाणक्य से

Hindi

ध्यान रखें चाणक्य की ये बातें

आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि पैसा आने के बाद यानी धनवान बनने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानें इस नीति के बारे में…

Image credits: whatsapp@AI
Hindi

धन आने पर न करें अहंकार

आचार्य चाणक्य के अनुसार, पैसा आने के बाद व्यक्ति को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। अहंकार की बजाए व्यवहार में विनम्रता बनाए रखनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

भूलकर भी न करें दिखावा

कुछ लोग धन आने पर उसका दिखावा करने लगते हैं। ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जो लोग दिखावे में आकर धन की फिजूलखर्ची करते हैं, उनका धन बहुत जल्दी नष्ट हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जनहित में खर्च करें पैसा

धन आने पर व्यक्ति को उसका थोड़ा हिस्सा जनहित यानी अच्छे कामों में भी खर्च करना चाहिए। तभी धन की सार्थकता है। इससे आपको समाज-परिवार में मान-सम्मान भी मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

धन का निवेश भी करें

पैसा आने पर सिर्फ उसका संचय करके नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे सही जगह इन्वेस्टमेंट भी करना चाहिए। आज किया गया इन्वेस्टमेंट भी भविष्य में हमारे काम आता है।

Image credits: Getty

भगवान की पूजा में अगरबत्ती जलाएं या नहीं? जानें शंकराचार्य से

GuruNanak Jayanti 2024: नानकदेव के ये 10 उपदेश करेंगे हर मुश्किल आसान

महाभारत की 7 रहस्यमयी महिलाएं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं

Chankya Niti: पत्नी के सामने किन 4 लोगों की तारीफ न करें?