Hindi

भगवान की पूजा में अगरबत्ती जलाएं या नहीं? जानें शंकराचार्य से

Hindi

शंकराचार्य देते हैं भक्तों को जवाब

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से अनेक लोग पत्र के जरिए धर्म से जुड़े सवाल पूछते हैं। शंकाराचर्य सोशल मीडिया पर भक्तों को इन सवालों का धर्म संगत जवाब भी देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

इन दिनों शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूजा-पाठ के दौरान अगरबत्ती जलाने के विषय पर प्रश्न पूछ रहा है।

Image credits: social media
Hindi

क्या पूजा में अगरबत्ती जलाना सही?

शंकराचार्य से एक भक्त ने पत्र के जरिए पूछा कि ‘क्या पूजा-पाठ के दौरान भगवान को अगरबत्ती लगाएं या नहीं? मार्गदर्शन कीजिए। जानें क्या जवान दिया भगवान शंकराचार्य ने…

Image credits: Getty
Hindi

पूजा में सुगंधित वनस्पति जलाने की परंपरा

शंकराचार्य के अनुसार, ‘हिंदू धर्म में पूजा के दौरान सुगंधित वनस्पति जलाने की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन वर्तमान में जो अगरबत्ती बाजार में मिल रही है, इसे जलाना ठीक नहीं।’

Image credits: Getty
Hindi

बांस वाली अगरबत्ती न जलाएं

शंकराचार्य के अनुसार, ‘वर्तमान में जो अगरबत्ती बाजार में मिलती है, उसमें बांच की खपच्ची का उपयोग किया जाता है। इस तरह की अगरबत्ती जलाने की परंपरा सनातन धर्म में नहीं है।’

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी धूप का करें उपयोग

शंकराचार्य के अनुसार, ‘बाजार में बिना बांस की खपच्ची वाली धूप भी आसानी से मिल जाती है, इसका उपयोग ही भगवान की पूजा में करना चाहिए। यही सनातन धर्म की पूजा पद्धति है।

Image credits: Getty
Hindi

ध्यान रखें ये बात

शंकराचार्य के अनुसार, ‘बांस की खपच्ची से बनने वाली अगरपत्ती इस्लाम की पूजा पद्धति का हिस्सा है, इसलिए इस तरह की अगरबत्ती का उपयोग हिंदू पूजा में नहीं करना चाहिए।

Image credits: social media

GuruNanak Jayanti 2024: नानकदेव के ये 10 उपदेश करेंगे हर मुश्किल आसान

महाभारत की 7 रहस्यमयी महिलाएं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं

Chankya Niti: पत्नी के सामने किन 4 लोगों की तारीफ न करें?

Kalbhairav Ashtami 2024: कब है कालभैरव अष्टमी, 22 या 23 नवंबर?