‘कब और कैसे परखें पत्नी का प्यार’?, आचार्य चाणक्य ने बताया सही समय
Spiritual Jan 16 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
याद रखें चाणक्य की ये नीति
आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि पत्नी के अलावा, नौकर, भाई और मित्र को कब परखना चाहिए। तभी जाना जा सकता है कि वे आपके लिए कितने ईमानदार हैं?
Image credits: adobe stock
Hindi
कैसे परखें पत्नी का प्यार?
चाणक्य के अनुसार पैसा न होने पर पत्नी की परीक्षा लेनी चाहिए। अगर पत्नी आपसे सच्चा प्यार करती है और आपके प्रति ईमानदार है तो वह पैसा न होने पर भी आपका साथ नहीं छोड़ेगी।
Image credits: Getty
Hindi
ये है नौकर को परखने का तरीका
नौकर को परखने के लिए उस पर नजर रखना चाहिए। यदि उसके व्यवहार में जरा भी परिवर्तन आए तो उसका कारण जानें। नहीं तो नौकर किसी भी दिन आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे परखें भाई की ईमानदारी?
आचार्य चाणक्य के अनुसार, संकट यानी परेशानी की स्थिति में भाई को परखना चाहिए कि वो ऐसे समय किस तरह हमारी मदद करते हैं या सिर्फ मदद करने का नाटक करता है।
Image credits: Getty
Hindi
ये है दोस्त को परखने का तरीका
कौन आपका सच्चा दोस्त है और कौन दोस्त होने का नाटक करता है, इस बात का सच जानने के लिए विपत्ति का समय सबसे सही होता है क्योंकि सिर्फ सच्चे दोस्त ही मुसीबत में आपका साथ देंगे।