देवशयनी एकादशी से शुरू होता है चातुर्मास, भूलकर भी न करें ये 5 काम
इस बार चातुर्मास का आरंभ 29 जून, गुरुवार से हो रहा है, जो 23 नवंबर तक रहेगा। इस दौरान कुछ विशेष काम नहीं करना चाहिए। इनके बारे में धर्म ग्रंथों में भी बताया गया है…
Spiritual Jun 29 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:peakpx.com
Hindi
तामसिक चीजों का सेवन न करें
चातुर्मास के दौरान तामसिक चीजें जैसे मांस, मछली, अंडे के साथ-साथ प्याज-लहसुन आदि चीजें खाने से भी बचना चाहिए। ये भी चातुर्मास के नियम के अंतर्गत है।
Image credits: pexels
Hindi
स्त्री संग न करें
चातुर्मास के दौरान स्त्री संग न करें यानी ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें। इस दौरान जमीन पर चटाई बिछाकर सोने का नियम धर्म ग्रंथों में बताया गया है।
Image credits: pexels
Hindi
किस महीने में क्या न खाएं?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, सावन मास में हरी सब्जी, भादौ में दही, आश्विन में दूध और कार्तिक में दाल नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर होता है।
Image credits: pexels
Hindi
नशा न करें
चातुर्मास में नशा जैसे शराब, सिगरेट, भांग आदि का सेवन भी भूलकर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से निकट भविष्य में बुरे परिणाम मिल सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
किसी का बुरा न करें
चातुर्मास के दौरान किसी का भी बुरा न करें और न ही इस तरह का विचार मन में लाएं। अपनी इच्छा अनुसार दान करें और जितना संभव हो लोगों की मदद करें।