Hindi

Chhath Puja 2025 Muhurat: कब दें उगते सूर्य को अर्घ्य? जानें मुहूर्त

Hindi

कब दें उगते सूर्य को अर्घ्य?

इस बार छठ महापर्व 25 अक्टूबर से शुरू हुआ था और इसका समापन 28 अक्टूबर, मंगलवार को होगा। छठ पूजा के अंतिम दिन यानी 28 अक्टूबर को ही उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

उगते सूर्य को अर्घ्य देने का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, 28 अक्टूबर, मंगलवार को सूर्योदय सुबह 05 बजकर 55 मिनिट के लगभग होगा। यही उदयांचल सूर्य को अर्घ्य देने का सही और श्रेष्ठ मुहूर्त भी है।

Image credits: Getty
Hindi

उगते सूर्य को अर्घ्य क्यों?

छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य की पूजा की जाती है। उगता हुआ सूर्य हमें ये बताता है कि अंधकार कितना भी लंबा क्यों न हो, आशा की किरणें उसे खत्म कर ही देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों करते छठ पूजा?

छठ पूजा में सूर्यदेव और षष्ठी देवी की पूजा की जाती है। सूर्यदेव जहां पूरी सृष्टि के संचालन में महती भूमिका निभाते हैं वहीं षष्ठी देवी संतान की रक्षा और उन्हें अच्छी सेहत देती है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे पूर्ण करें छठ पूजा का व्रत?

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती को सबसे पहले थोड़ा सा प्रसाद खाकर अपना व्रत पूर्ण करना चाहिए और परिवार के बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए।

Image credits: Getty

Chhath Puja Upay: राशि अनुसार ये उपाय दूर कर सकते हैं आपका दुर्भाग्य

Chhath Puja: कौन हैं सूर्यदेव के माता-पिता और पत्नी, कितनी है संतान?

Chhath Upay: छठ पूजा के 5 उपाय, जो चमका सकते हैं आपकी किस्मत

Chhath 2025 Arghay Time: कब दें डूबते सूर्य को अर्घ्य? डेट-मुहूर्त