दिवाली के मौके पर देश में कईं स्थानों पर खतरनाक परंपराएं निभाई जाती है, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आगे जानिए इन जानलेवा परंपराओं के बारे में…
दिवाली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध होता है। इस दौरान लोग दो गुटों में एक-दूसरे पर हिंगोट से हमला करते हैं। जिसमें कईं लोगों को चोंट लगती है।
हिंगोट एक फल के अंदर बारुद भरकर बनाया जाता है, इसे जलाकर लोग एक-दूसरे पर फेंकते हैं जिससे ये रॉकेट की तरह जाकर गिरता है और तेज धमाके के साथ फूटता है।
दिवाली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोग सड़कों पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गाय-बैलों को निकाला जाता है। इस दौरान कई लोग घायल भी हो जाते हैं।
दिवाली के बाद मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पाड़ों की लड़ाई करवाई जाती है, जिसे देखने हजारों लोग आते हैं। इस दौरान कईं बार पाड़े भीड़ में घुस जाते हैं। ये भी जानलेवा परंपरा है।