Spiritual

Diwali की ये 3 परंपराएं है ‘जानलेवा’, जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

Image credits: Getty

दिवाली की जानलेवा परंपराएं

दिवाली के मौके पर देश में कईं स्थानों पर खतरनाक परंपराएं निभाई जाती है, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है। आगे जानिए इन जानलेवा परंपराओं के बारे में…

Image credits: Getty

जानलेवा होता है हिंगोट युद्ध

दिवाली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध होता है। इस दौरान लोग दो गुटों में एक-दूसरे पर हिंगोट से हमला करते हैं। जिसमें कईं लोगों को चोंट लगती है।

Image credits: social media

क्या है हिंगोट?

हिंगोट एक फल के अंदर बारुद भरकर बनाया जाता है, इसे जलाकर लोग एक-दूसरे पर फेंकते हैं जिससे ये रॉकेट की तरह जाकर गिरता है और तेज धमाके के साथ फूटता है।

Image credits: social media

गायों के नीचे लेट जाते हैं लोग

दिवाली के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में लोग सड़कों पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गाय-बैलों को निकाला जाता है। इस दौरान कई लोग घायल भी हो जाते हैं।

Image credits: Getty

पाड़ों की लड़ाई भी खतरनाक

दिवाली के बाद मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पाड़ों की लड़ाई करवाई जाती है, जिसे देखने हजारों लोग आते हैं। इस दौरान कईं बार पाड़े भीड़ में घुस जाते हैं। ये भी जानलेवा परंपरा है।

Image credits: Getty