Hindi

नवरात्रि से पहले कर लें ये 5 काम, नहीं तो उल्टे पैर लौट जाएगी देवी

Hindi

कब से शुरू होगी नवरात्रि?

नवरात्रि का पर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान देवी भक्तों के घर भी आती है। इसलिए नवरात्रि से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, नहीं तो देवी नाराज हो सकती है…

Image credits: Getty
Hindi

घर की साफ-सफाई करें

नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें। यदि आप घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो फिर ये बहुत ही जरूरी है। घर में गंदगी होगी तो देवी घर में प्रवेश नहीं करेगी।

Image credits: Getty
Hindi

ये चीजें घर से हटा दें

नवरात्रि से पहले टूटी-फूटी चीजें और रद्दी सामान घर से बाहर निकाल दें। इन चीजों से घर का वास्तु खराब होता है और ये शुभ काम में परेशानी भी डालते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा के कमरे की पुताई करें

नवरात्रि के दौरान हर व्यक्ति के घर में कुलदेवी की पूजा जरूरी होती है। जिस स्थान पर कुलदेवी की पूजा होती है, उस कमरे की पुताई जरूर करें। इससे देवी प्रसन्न होती है।

Image credits: Getty
Hindi

इन कामों से भी बचें

पूजा के लिए जब कमरे की साफ-सफाई और पुताई हो जाए तो वहां कोई भी अनुचित काम न करें जैसे मांस न पकाएं, शराब आदि भी न पीएं। इन कामों से बचकर रहें तो ठीक रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

वाद-विवाद से बचें

नवरात्रि के दिनों में किसी से भी वाद-विवाद न करें। घर में शांति का माहौल बनाए रखें। जिन घरों में रोज वाद-विवाद की स्थिति बनती है, वहां से देवी तुरंत लौट जाती है।

Image credits: Getty

Israel Palestine war: क्या है ‘हमास’ और ‘हिज्बुल्लाह’ शब्द का अर्थ?

कितना पुराना है यहूदी धर्म, ये किसे मानते हैं भगवान? 7 अनसुनी बातें

Friday The 13th को क्यों मानते हैं अशुभ? 5 हैरान करने वाली मान्यताएं

कहां बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर? देखें अंदर की तस्वीरें