नवरात्रि से पहले कर लें ये 5 काम, नहीं तो उल्टे पैर लौट जाएगी देवी
Spiritual Oct 09 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
कब से शुरू होगी नवरात्रि?
नवरात्रि का पर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान देवी भक्तों के घर भी आती है। इसलिए नवरात्रि से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, नहीं तो देवी नाराज हो सकती है…
Image credits: Getty
Hindi
घर की साफ-सफाई करें
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें। यदि आप घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो फिर ये बहुत ही जरूरी है। घर में गंदगी होगी तो देवी घर में प्रवेश नहीं करेगी।
Image credits: Getty
Hindi
ये चीजें घर से हटा दें
नवरात्रि से पहले टूटी-फूटी चीजें और रद्दी सामान घर से बाहर निकाल दें। इन चीजों से घर का वास्तु खराब होता है और ये शुभ काम में परेशानी भी डालते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पूजा के कमरे की पुताई करें
नवरात्रि के दौरान हर व्यक्ति के घर में कुलदेवी की पूजा जरूरी होती है। जिस स्थान पर कुलदेवी की पूजा होती है, उस कमरे की पुताई जरूर करें। इससे देवी प्रसन्न होती है।
Image credits: Getty
Hindi
इन कामों से भी बचें
पूजा के लिए जब कमरे की साफ-सफाई और पुताई हो जाए तो वहां कोई भी अनुचित काम न करें जैसे मांस न पकाएं, शराब आदि भी न पीएं। इन कामों से बचकर रहें तो ठीक रहेगा।
Image credits: Getty
Hindi
वाद-विवाद से बचें
नवरात्रि के दिनों में किसी से भी वाद-विवाद न करें। घर में शांति का माहौल बनाए रखें। जिन घरों में रोज वाद-विवाद की स्थिति बनती है, वहां से देवी तुरंत लौट जाती है।