नवरात्रि का पर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान देवी भक्तों के घर भी आती है। इसलिए नवरात्रि से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें, नहीं तो देवी नाराज हो सकती है…
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें। यदि आप घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो फिर ये बहुत ही जरूरी है। घर में गंदगी होगी तो देवी घर में प्रवेश नहीं करेगी।
नवरात्रि से पहले टूटी-फूटी चीजें और रद्दी सामान घर से बाहर निकाल दें। इन चीजों से घर का वास्तु खराब होता है और ये शुभ काम में परेशानी भी डालते हैं।
नवरात्रि के दौरान हर व्यक्ति के घर में कुलदेवी की पूजा जरूरी होती है। जिस स्थान पर कुलदेवी की पूजा होती है, उस कमरे की पुताई जरूर करें। इससे देवी प्रसन्न होती है।
पूजा के लिए जब कमरे की साफ-सफाई और पुताई हो जाए तो वहां कोई भी अनुचित काम न करें जैसे मांस न पकाएं, शराब आदि भी न पीएं। इन कामों से बचकर रहें तो ठीक रहेगा।
नवरात्रि के दिनों में किसी से भी वाद-विवाद न करें। घर में शांति का माहौल बनाए रखें। जिन घरों में रोज वाद-विवाद की स्थिति बनती है, वहां से देवी तुरंत लौट जाती है।