Dussehra 2025: रावण दहन की राख से करें ये 5 उपाय, दूर होगा दुर्भाग्य
Spiritual Oct 02 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
रावण की राख के उपाय
2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर देश भर में रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। रावण दहन की राख से कईं अचूक उपाय किए जा सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
बुरी नजर से बचाती है ये राख
घर में अगर किसी को बुरी नजर की समस्या हो तो उसके ऊपर से रावण दहन की राख 11 बार उतारकर किसी नदी में तालाब में प्रवाहित कर दें। इससे बुरी नजर तुरंत ही उतर जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
प्रेत बाधा दूर करती है ये राख
अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो रावण की राख को पानी में मिलाकर घर के कोनों में थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। इससे आपकी परेशानी दूर होगी।
Image credits: Getty
Hindi
निगेटिव एनर्जी रोकती है ये राख
घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे, इसके लिए रावण की राख को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर थोड़ा-थोड़ा बिखेर दें। इससे आपके घर में निगेटिव एनर्जी कभी प्रवेश नहीं कर पाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
सफलता दिलाती है ये राख
अगर आप किसी खास काम के लिए जा रहे हों तो रावण दहन की राख को एक कागज में रखकर अपने साथ ले जाएं। इससे आपको उस काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
दुश्मनों से बचाती है ये राख
अगर आपको दुश्मन परेशान कर रहे हैं चोट पहुंचाना चाहते हैं तो तो रावण दहन की राख को रोज अपने मस्तक पर तिलक लगाएं। इससे आपके दुश्मन आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।