Hindi

देश-विदेश में मौजूद भगवान गणेश के 10 मंदिर, 2 नेपाल और 2 हैं US में...

Hindi

सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई (भारत)

भगवान गणेश का ये मंदिर बहुत प्रसिद्ध है, जहां हर रोज हजारों भक्त पूजा करने आते हैं। इसकी वास्तुकला और धार्मिक महत्त्व इसे खास बनाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कार्पाका विनायक मंदिर, पिलयारपट्टी (भारत)

यह मंदिर एक बड़ी चट्टान को काटकर बनाया गया है और भगवान गणेश को समर्पित है, जो इसे अनोखा बनाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गणपतिपुले मंदिर, रत्नागिरी (भारत)

समुद्र किनारे स्थित यह मंदिर खास तौर पर इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि भक्त यहां एक पहाड़ी की परिक्रमा करते हैं।

Image credits: maharashtra tourism
Hindi

उच्चि पिल्लयार मंदिर, त्रिची (भारत)

ये प्राचीन मंदिर 7वीं सदी में बना था और भगवान गणेश की पूजा के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

Image credits: templefolks
Hindi

अरुलमिगु नवसक्ति विनायक मंदिर, सेशेल्स

यह मंदिर भगवान गणेश के साथ-साथ भगवान मुरुगन, दुर्गा और भैरव को भी समर्पित है।

Image credits: shreeganesh.com
Hindi

सूर्यविनायक मंदिर, भक्तपुर (नेपाल)

इसे उगते सूरज का मंदिर भी कहते हैं और यह भगवान गणेश को समर्पित है।

Image credits: wikipedia
Hindi

मनाकुला विनायक मंदिर, पुडुचेरी (भारत)

500 साल से भी पुराना यह मंदिर भक्तों और पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

Image credits: puducherry tourism
Hindi

गणेश मंदिर, फ्लशिंग (न्यूयॉर्क, अमेरिका)

न्यूयॉर्क में स्थित इस मंदिर में भगवान गणेश की पूजा होती है और यहां बहुत से भक्त आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्री महा वल्लभ गणपति देवस्थानम हिंदू मंदिर सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका

हिंदू मंदिर सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका, फ्लशिंग (क्वींस, अमेरिका) में भगवान गणेश के भक्तों के बीच श्री महा वल्लभ गणपति देवस्थानम हिंदू मंदिर बहुत प्रसिद्ध है।

Image credits: nyganeshtemple.org
Hindi

मारू गणेश मंदिर काठमांडू, नेपाल

अशोक बिनायक मंदिर मारू गणेश मंदिर मारू काठमांडू नेपाल का एक और प्रसिद्ध गणेश मंदिर है, जो बहुत पॉपुलर है।

Image credits: wikimedia.org

लाइफ को Tension Free कर देंगे भगवान Ganesha के ये 8 अचूक 'मंत्र'

Hartalika Teej 2024 पर करें राशि अनुसार उपाय, लव लाइफ रहेगी खुशहाल

‘कालभैरव को शराब क्यों चढ़ाते हैं?’ बाबा बागेश्वर से बताई रोचक वजह

Hindu Tradition: विवाह के दौरान क्यों बोला जाता है ‘शुभ-मंगल-सावधान‘?