‘कालभैरव को शराब क्यों चढ़ाते हैं?’ बाबा बागेश्वर से बताई रोचक वजह
Spiritual Sep 05 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
भक्त ने पूछा बाबा बागेश्वर से सवाल
‘भगवान कालभैरव को शराब का भोग क्यों लगाते हैं?’ ये सवाल बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से एक भक्त ने पूछा। जानें बाबा ने इस सवाल का क्या उत्तर दिया…
Image credits: facebook
Hindi
ग्रंथों में बताए हैं 8 भैरव
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘धर्म ग्रंथों में 8 तरह के भैरव बताए गए हैं। इनमें 8 से कोई सात्विक प्रवृत्ति का है तो कोई तामसिक प्रवृत्ति का। भगवान कालभैरव की प्रवृत्ति तामसिक है।’
Image credits: facebook
Hindi
शराब तामसिक भोग का प्रतीक
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘हिंदू धर्म में मदिरा यानी शराब को तामसिक माना गया है, इसलिए कालभैरव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें तामसिक भोग यानी शराब चढ़ाई जाती है।
Image credits: facebook
Hindi
कालभैरव बचाते हैं दुष्ट शक्तियों से
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘कालभैरव बुरी शक्तियों और आत्माओं को वश में रखते हैं। ऐसी शक्तियों से बचने के लिए भक्त लोग भगवान कालभैरव को शराब का भोग लगाते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
जब देवी ने किया कालभैरव का वध
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘कालभैरव से जुड़ी कईं कथाएं प्रचलित है, उसमें बताया गया है कि कालभैरव तंत्र साधक थे, तब देवी ने उनका वध किया तो भी उनका मस्तक जीवित रहा।’
Image credits: facebook
Hindi
तंत्र साधना करने लगी परेशान
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘जो साधनाएं कालभैरव ने की थी, वे उन्हें परेशान करने लगी और कहने लगी कि-तुम हमें मांस-मदिरा का भोग लगाओ, नहीं तो हम तुम्हें खा जाएंगी।’
Image credits: facebook
Hindi
इसलिए लगाते हैं शराब का भोग
बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘उन तंत्र विद्याओं को शांत करने के लिए कालभैरव ने भक्तों से कहा कि मेरी पूजा में मदिरा का भोग लगाया जाए। इसलिए कालभैरव को शराब का भोग लगाते हैं।’