Hindi

कहां हुआ प्रेमानंद महाराज का जन्म, किस स्कूल में की पढ़ाई?

Hindi

जानें प्रेमानंद महाराज की अनसुनी बातें

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज इन दिनों काफी चर्चित हैं। बहुत कम लोग उनके जीवन से जुड़े रहस्यों के बारे में जानते हैं। आगे जानिए प्रेमानंद महाराज से जुड़ी 7 अनसुनी बातें…

Image credits: facebook
Hindi

कहां हुआ प्रेमानंद महाराज का जन्म?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पाण्डे है। इनका जन्म कानपुर जनपद के नरवल तहसील के अखरी गांव में हुआ था।

Image credits: facebook
Hindi

क्या है पिता का नाम?

प्रेमानंद महाराज के पिता का नाम शंभू नारायण पाण्डे है। उनके 3 बेटों में प्रेमानंद बाबा मंझिले है। यानी बाबा के एक बड़े और एक छोटे भाई हैं। बड़े भाई का नाम गणेश दत्त पाण्डे है।

Image credits: facebook
Hindi

किस स्कूल में की पढ़ाई?

नरवल के जूनियर हाई स्कूल से प्रेमानंद महाराज ने कक्षा 8वीं कक्षा पास की और इसके बाद भास्करानंद विद्यालय में दाखिला लिया। इस विद्यालय में बाबा ने सिर्फ 4-5 महीने ही पढ़ाई की।

Image credits: facebook
Hindi

किस उम्र में छोड़ा घर?

13 वर्ष की उम्र में प्रेमानंद बाबा घर से भागे थे। घर वालों ने जब खोजबीन को पता चला कि वे सरसौल स्थित नन्देश्वर मन्दिर में रुके हुए हैं। परिजनों के समझाने पर भी वे घर नहीं लौटे।

Image credits: facebook
Hindi

यहां बिताया समय

सरसौल से बाद प्रेमानंद महाराज महाराजपुर के सैमसी स्थित एक मन्दिर में कुछ समय तक रुके। यहां से जाने के बाद वे कानपुर के बिठूर में रहे। बिठूर के बाद वे काशी विश्वनाथ चले गए।

Image credits: facebook
Hindi

काशी विश्वनाथ से आए वृंदावन

काशी विश्वनाथ काफी समय रहने के बाद प्रेमानंद महाराज वृंदावन आ गए और यहां दीक्षा लेकर राधारानी की भक्ति में रम गए। आज हजारों लोग इनकी सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही परंपरा

प्रेमानंद महाराज अपने परिवार में पहले संत नहीं है। उनके परिवार में हर पीढ़ी में कोई न कोई एक बड़ा साधु-सन्त होकर निकलता है। ये परंपरा काफी समय से चली आ रही है।

Image credits: facebook

कब है ऋषि पंचमी 2024, इस दिन किसकी पूजा करनी चाहिए?

हरतालिका तीज 2024 पर करें ये 5 उपाय, मिलेगा हैंडसम और केयरिंग हसबैंड

अरेंज्ड या लव मैरिज: कौन सी बेहतर? सदगुरु ने सुलझाई उलझन

महिलाओं को किन 4 मौकों पर चुप रहना चाहिए?