Hindi

कब है ऋषि पंचमी 2024, इस दिन किसकी पूजा करनी चाहिए?

Hindi

ऋषि पंचमी व्रत है खास

हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए कईं व्रतों का नियम बनाया गया है, इन्हीं में से एक व्रत है ऋषि पंचमी। ये व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को किया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

2 दिन रहेगी पंचमी तिथि?

इस बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 07 सितंबर, शनिवार की शाम 05 बजकर 37 मिनिट से शुरू होगी, जो 08 सितंबर की शाम 07 बजकर 58 मिनिट तक रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब है ऋषि पंचमी 2024?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पंचमी तिथि का सूर्योदय 8 सितंबर, रविवार को होगा, इसलिए इसी दिन ऋषि पंचमी का व्रत किया जाएगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

क्यों करते हैं ऋषि पंचमी व्रत?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, महिलाओं से मासिक धर्म के दौरान जाने-अनजाने में कईं पाप या गलत काम हो जाते हैं, इन्हीं पापों से मुक्ति पाने के लिए ऋषि पंचमी का व्रत किया जाता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऋषि पंचमी व्रत में किसकी पूजा करते हैं?

ऋषि पंचमी व्रत में महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं। ये सप्त ऋषि हैं- वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र, भारद्वाज शामिल हैं। ये ब्रह्मा के मानस पुत्र कहलाते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

महिलाएं करती हैं खास स्नान

ऋषि पंचमी व्रत में महिलाएं सुबह अपामार्ग (एक वनस्पति) को सिर पर रखकर स्नान करती हैं। इस दिन महिलाएं अनाज-फल नहीं खाती, इसलिए जमीन के नीचे उगने वाला मोरधन खाती हैं।

Image credits: Getty

हरतालिका तीज 2024 पर करें ये 5 उपाय, मिलेगा हैंडसम और केयरिंग हसबैंड

अरेंज्ड या लव मैरिज: कौन सी बेहतर? सदगुरु ने सुलझाई उलझन

महिलाओं को किन 4 मौकों पर चुप रहना चाहिए?

नौकरी और परिवार में से किसी 1 को कैसे चुनें? जानें प्रेमानंद महाराज से