Hindi

हरतालिका तीज 2024 पर करें ये 5 उपाय, मिलेगा हैंडसम और केयरिंग हसबैंड

Hindi

कब है हरतालिका तीज 2024?

इस बार हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर, शुक्रवार को किया जाएगा। इस दिन कुंवारी लड़कियां भी मनचाहे पति के लिए व्रत-उपवास करती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

मनचाहे पति के लिए उपाय

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुंवारी लड़कियं कुछ खास उपाय करें तो उनकी ये इच्छा बहुत जल्दी पूरी हो सकती हैं। जानें इन उपायों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

ये खास मेहंदी लगाएं

हरतालिका तीज के मौके पर बहुत सी महिलाएं देवी पार्वती को मेहंदी चढ़ाती हैं। इस मेहंदी को यदि कोई कुंवारी लड़की अपने हाथों पर लगाएं तो उसे जल्दी ही मनचाहा पति मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

शिव-पार्वती को चढ़ाएं खास चीजें

हरतालिका तीज पर भगवान शिव को बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल व सफेद वस्त्र चढ़ाएं। देवी पार्वती को सुहाग की सामग्री भेंट करें। इससे भी लड़कियों की मनचाहा पति मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

देवी पार्वती की आरती करें

हरतालिक तीज पर रामचलित मानस में लिखी देवी पार्वती की विशेष आरती ‘जय-जय गिरिराज किशोरी’ गाएं। यही आरती देवी पार्वती ने श्रीराम को पति रूप में पाने के लिए की थी।

Image credits: Getty
Hindi

सुहाग की सामग्री भेंट करें

मनचाहा पति पाने के लिए हरतालिक तीज पर किसी ब्राह्मण महिला को सुहाग की सामग्री जैसे लाल चूड़ियां, लाल वस्त्र आदि उपहार में दें। इससे भी आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

मंत्रों का जाप करें

हरतालिका तीज पर भगवान शिव-पार्वती के मंत्रों का जाप करने से भी शुभ फल मिलते हैं। ये उपाय यदि कोई कुंवारी लड़की करे तो उसे मनचाहे पति की प्राप्ति भी हो सकती है।

Image credits: Getty

अरेंज्ड या लव मैरिज: कौन सी बेहतर? सदगुरु ने सुलझाई उलझन

महिलाओं को किन 4 मौकों पर चुप रहना चाहिए?

नौकरी और परिवार में से किसी 1 को कैसे चुनें? जानें प्रेमानंद महाराज से

दुर्भाग्य से बचना है तो हरतालिका तीज 2024 पर ये 5 काम भूलकर भी न करें