Hindi

Hindu Tradition: विवाह के दौरान क्यों बोला जाता है ‘शुभ-मंगल-सावधान‘?

Hindi

हिंदू धर्म में है 16 परंपराएं

हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक विवाह है। विवाह के अंतर्गत कईं परंपराएं निभाई जाती है। इन परंपराओं से जुड़ी कोई न कोई वजह जरूर होती है, आम लोग इनके बारे में नहीं जानते।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों बोलते हैं शुभ-मंगल-सावधान?

विवाह के दौरान हस्तमिलाप, वरमाला या फेरे के समय विवाह करवाने वाले पंडित जोर-जोर से ‘शुभ-मंगल-सावधान’ बोलते हैं। ऐसा क्यों करते हैं, इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है।

Image credits: Getty
Hindi

शुभ यानी जीवन रहे सुखी

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, ‘विवाह के दौरान शुभ-मंगल-सावधान जरूर बोला जाता है। शुभ का अर्थ है आपका आने वाला जीवन सुखी और संपन्न रहे।’

Image credits: Getty
Hindi

मंगल बोलने से दूर होता है अमंगल

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ‘मंगल शब्द अपने आप में ही मंगल करने वाला है। उस समय यदि कोई अमंगल की स्थिति बन रही हो तो उसे नष्ट करने के लिए मंगल शब्द बोला जाता है।’

Image credits: Getty
Hindi

देवी-देवताओं को करते हैं सावधान

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ‘सावधान शब्द का उच्चारण सारे देवताओं जैसे अग्नि, चंद्र या सूर्य, और ब्राह्मणों को सचेत करके नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

इस तरह देते हैं आशीर्वाद

ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, ‘इस तरह शुभ-मंगल-सावधान बोलकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया जाता है ताकि उनका आने वाला जीवन सुखी और समृद्धि बना रहे।

Image credits: Getty

घर, दुकान या फैक्ट्री में कब करें गणेश प्रतिमा स्थापना? 7 शुभ मुहूर्त

कहां हुआ प्रेमानंद महाराज का जन्म, किस स्कूल में की पढ़ाई?

कब है ऋषि पंचमी 2024, इस दिन किसकी पूजा करनी चाहिए?

हरतालिका तीज 2024 पर करें ये 5 उपाय, मिलेगा हैंडसम और केयरिंग हसबैंड