इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, शनिवार को है। ये उत्सव 10 दिनों तक यानी 16 सितंबर तक चलेगा। इन 10 दिनों में 5 काम नहीं करने चाहिए। आगे जानें कौन-से हैं ये 5 काम…
गणेश चतुर्थी के 10 दिनों में नॉनवेज भूलकर भी नहीं खाएं, क्योंकि गणेश उत्सव के 10 दिन बहुत ही पवित्र होते हैं। मान्यता है कि इन 10 दिनों में श्रीगणेश धरती पर ही निवास करते हैं।
गणेश उत्सव के 10 दिनों में शराब, गांजा, भांग आदि कोई भी नशा न करें। ये सभी चीजें तामसिक हैं यानी इन्हें खाने-पीने में मन में गलत विचार आ सकते हैं। इसलिए इनका त्याग करें।
गणेश उत्सव के दौरान दान का विशेष महत्व है। इन 10 दिनों में यदि कोई याचक हमारे घर भोजन आदि की इच्छा से आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। उसे कुछ न कुछ जरूर दें।
गणेश उत्सव के 10 दिनों तक पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी इस नियम का पालन करना चाहिए।
गणेश उत्सव के 10 दिनों में किसी के साथ गलत व्यवहार न करें, किसी का अपमान न करें। किसी को चोंट न पहुंचाएं। ऐसा करने से श्रीगणेश की कृपा आपको प्राप्त नहीं होगी।