Hindi

किस ओर सूंड वाली गणेश प्रतिमा होती है शुभ, कैसी मूर्ति लेने से बचें?

Hindi

गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को

7 सितंबर, शनिवार को गणेश चतुर्थी है। इस दिन श्रीगणेश की प्रतिमाओं की स्थापना घरों में की जाएगी। श्रीगणेश की प्रतिमा लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। जानें कौन-सी हैं ये बातें…

Image credits: Getty
Hindi

किस ओर हो गणेश प्रतिमा की सूंड?

गणेश प्रतिमा लेते समय इस बात ध्यान रखें कि उसकी सूंड बांई और मुड़ी होनी चाहिए। ऐसी प्रतिमा अधिक शुभ मानी जाती है। इसकी पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

खड़ी गणेश प्रतिमा न लें

भगवान श्रीगणेश की ऐसी प्रतिमा न लें जिसमें वे खड़े हुई अवस्था में दिखाई दें। किसी आसन या चूहे पर बैठी श्रीगणेश प्रतिमा ही शुभ मानी जाती है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे रंगों वाली गणेश प्रतिमा होती है शुभ?

श्रीगणेश की प्रतिमा लेते समय उसके रंगों का भी ध्यान रखें। काले या बहुत ज्यादा डार्क रंग की प्रतिमा न लें। शुभ रंग जैसे लाल, पीले, हरे रंगों से युक्त प्रतिमा ही घर में स्थापित करें।

Image credits: Getty
Hindi

मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही लें

धर्म ग्रंथों के अनुसार, मिट्टी से बनी देव प्रतिमा ही सबसे उत्तम होती है। मिट्टी पंचतत्वों में से एक होने से बहुत पवित्र है, इसलिए मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही घर में स्थापित करें।

Image credits: Getty
Hindi

इन बातों का भी रखें ध्यान

शास्त्रों में श्रीगणेश के जिस रूप का वर्णन मिलता है, उसी से मिलती-जुलती प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। गणेश प्रतिमा के हाथों में पाश, लड्डू, अंकुश होना चाहिए। एक हाथ वरमुद्रा में हो।

Image Credits: Getty