Hindi

किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु? जानें प्रेमानंद महाराज से

Hindi

क्यों होती है अकाल मृत्यु?

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में कई रहस्यमयी बातों का खुलासा करते हैं। अपने एक वीडियो में बाबा अकाल मृत्यु का कारण बता रहे हैं। आगे आप भी जानें क्यों होती है अकाल मृत्यु…

Image credits: facebook
Hindi

जन्म लेते ही तय हो जाती है उम्र

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘हर मनुष्य की आयु उसके पैदा होते ही तय हो जाती है। ये आयु उसके पूर्व जन्म में किए गए कर्मों के अनुसार निर्धारित होती है। ऐसा शास्त्रों में लिखा है।’

Image credits: facebook
Hindi

कईं लोगों की होती है अकाल मृत्यु

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कईं बार तय आयु से पहले ही किसी की मृत्यु हो जाती है जैसे किसी एक्सीडेंट में अन्य किसी हादसे में तो इसे अकाल मृत्यु कहते हैं। ऐसे योग भी बनते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

क्यों बनता है अकाल मृत्यु का योग?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अकाल मृत्यु का योग तभी बनता है जब कोई बड़ा अपराध इस जन्म में हो जाए। जो लोग बड़े अपराध करते हैं उनकी आयु क्षीण हो जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

ध्यान रखें ये बात

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी बड़ा अपराध आपके इस जन्म में न होने पाए जिससे कि आपकी अकाल मृत्यु का योग किसी भी रूप में बन सके।

Image credits: facebook
Hindi

कैसे टालें अकाल मृत्यु?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इसके विपरीत जन्म से यदि किसी की अकाल मृत्यु तय है और वो भगवद् चिंतन करता है, शुभ कर्म करता है उसका अकाल मृत्यु भी टल जाती है।’

Image Credits: facebook