उज्जैन में कब निकलेगी भगवान महाकाल की शाही सवारी 2024?
Spiritual Aug 27 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Social Media
Hindi
तीसरा ज्योतिर्लिंग है महाकालेश्वर
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से तीसरा है महाकालेश्वर। ये मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़ी अनेक मान्यताएं और परंपराएं इसे और भी खास बनाती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सावन-भादौ मास में निकलती है सवारी
हर साल सावन के सभी सोमवार और भादौ के पहले 2 सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इस दौरान बाबा महाकाल को चांदी की पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण करवाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शाही सवारी होती है खास
भादौ के दूसरे सोमवार को निकलने वाली सवारी को शाही सवारी कहते हैं। ये सवारी बहुत खास होती है। शाही सवारी में बैंड, भजन मंडली व पुलिस सशस्त्र बल भी शामिल होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब है महाकाल शाही सवारी 2024?
इस बार भादौ मास के दूसरा सोमवार 2 सितंबर को आ रहा है। इसलिए इसी दिन बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। इस दिन भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि रहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सोमवती अमावस्या का संयोग
2 सितंबर, सोमवार को भाद्रपद मास की अमावस्या होने से सोमवती अमावस्या का संयोग भी बन रहा है। इस दिन लोग उज्जैन की क्षिप्रा नदी में स्नान कर दान-पुण्य करते रहें।