Hindi

प्रेमानंद महाराज: पति की आदतें खराब है तो पत्नी को क्या करना चाहिए?

Hindi

पति-पत्नी के बारे में क्या कहा बाबा ने?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे पति-पत्नी के संबंधों पर अपने विचार कर रहे हैं। जानें क्या कहा बाबा ने इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं पति-पत्नी

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति-पत्नी का संबंध एक प्राण दो शरीर जैसा है। ये दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। लेकिन आजकल वासनाओं के कारण ये संबंध मलिन हो गया है।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे होगा परिवार का कल्याण

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ धर्म में पति-पत्नी एक दूसरे के साथ धर्मपूर्वक रहें, एक-दूसरे से प्रेम करें और भगवान का चिंतन करें तो इससे पूरे परिवार का कल्याण हो सकता है।’

Image credits: facebook
Hindi

पत्नी के बल से होती है पति की रक्षा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर पत्नी भगवान का चिंतन करती है, नाम जाप करती है और पति खराब है तो भी पत्नी के बल से पति की रक्षा होगी। पत्नी के सतीत्व में इतनी शक्ति है।’

Image credits: facebook
Hindi

वृंदा के कारण अजेय था जालंधर

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृंदा एक पतिव्रता नारी थी और उसका पति जालंधर राक्षस स्वभाव का था, फिर भी वृंदा के सतीत्स के कारण कोई देवता जालंधर को नहीं हरा पाया।’

Image credits: facebook
Hindi

पति खराब है तो क्या करे पत्नी?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति यदि गलत रास्ते पर है तो भी पत्नी को अपने कर्म से कभी अलग नहीं होना चाहिए, उसकी सेवा करनी चाहिए। इससे पति और परिवार का मंगल होगा।’

Image credits: facebook

दांतों से जानें कैसी लड़की होती है लकी, चमका देती है पति की किस्मत

किन लोगों की होती है अकाल मृत्यु? जानें प्रेमानंद महाराज से

उज्जैन में कब निकलेगी भगवान महाकाल की शाही सवारी 2024?

बिना प्राण प्रतिष्ठा के देव प्रतिमा की पूजा करना सही या गलत?