वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे पति-पत्नी के संबंधों पर अपने विचार कर रहे हैं। जानें क्या कहा बाबा ने इस वीडियो में…
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति-पत्नी का संबंध एक प्राण दो शरीर जैसा है। ये दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। लेकिन आजकल वासनाओं के कारण ये संबंध मलिन हो गया है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गृहस्थ धर्म में पति-पत्नी एक दूसरे के साथ धर्मपूर्वक रहें, एक-दूसरे से प्रेम करें और भगवान का चिंतन करें तो इससे पूरे परिवार का कल्याण हो सकता है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर पत्नी भगवान का चिंतन करती है, नाम जाप करती है और पति खराब है तो भी पत्नी के बल से पति की रक्षा होगी। पत्नी के सतीत्व में इतनी शक्ति है।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वृंदा एक पतिव्रता नारी थी और उसका पति जालंधर राक्षस स्वभाव का था, फिर भी वृंदा के सतीत्स के कारण कोई देवता जालंधर को नहीं हरा पाया।’
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘पति यदि गलत रास्ते पर है तो भी पत्नी को अपने कर्म से कभी अलग नहीं होना चाहिए, उसकी सेवा करनी चाहिए। इससे पति और परिवार का मंगल होगा।’