घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं रखें ये 5 चीजें? जानिए क्या है वजह
Spiritual Oct 15 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
घर के मंदिर में क्या नहीं रखना चाहिए?
कई बार लोग अनजाने में मंदिर में ऐसी चीज़ें रख देते हैं जो वास्तु और धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं मानी जातीं।
Image credits: Pinterest
Hindi
खंडित मूर्तियां या टूटी हुई प्रतिमा
मंदिर में कभी भी टूटी हुई (टूटी हुई) मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। अगर देवता की उंगली, मुकुट, हाथ या कोई अन्य अंग थोड़ा भी टूटा हुआ हो, तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए।
Image credits: pinterest (AI modified)
Hindi
पूर्वजों की तस्वीरें न रखें
कई लोग गलती से घर के मंदिर में पूर्वजों या पूर्वजों की तस्वीरें रख देते हैं, जो शास्त्रों के अनुसार गलत है।
Image credits: pinterest (AI modified)
Hindi
मुरझाए हुए फूल या पत्ते
जब मंदिर में रखे फूल और पत्ते मुरझा जाएं, तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। ऐसे फूल नकारात्मक ऊर्जा का संकेत होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोहे या प्लास्टिक के बर्तन
मंदिर में पूजा के बर्तनों के लिए तांबे, पीतल या चांदी का उपयोग शुभ माना जाता है। लोहे या प्लास्टिक के बर्तन नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फटी या पुरानी तस्वीरें
अगर किसी देवता की तस्वीर फटी हुई या फीकी हो गई हो, तो उसे मंदिर में नहीं रखना चाहिए। ऐसी तस्वीरें पूजा के प्रभाव को कम करती हैं और मानसिक तनाव बढ़ा सकती हैं।