Hindi

Good Luck Tips: रोज इन 5 पेड़-पौधों पर चढ़ाएं जल, दूर होगी पैसों की तंगी

हिंदू धर्म में वृक्षों को भी पूजनीय माना गया है। इन्हें जल चढ़ाने से हर परेशानी दूर हो सकती है। रोज अगर आगे बताए गए पौधों पर जल चढ़ाया जाए तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है…

Hindi

पीपल पर चढ़ाएं जल

धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है। रोज यदि पीपल पर जल चढ़ाया जाए तो इससे देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। इस उपाय से पैसों की तंगी जल्दी ही दूर होती है।

Image credits: Getty
Hindi

बरगद पर चढ़ाएं जल

बरगद को वट वृक्ष भी कहते हैं। कई विशेष व्रत के दौरान वट वृक्ष की पूजा की जाती है। रोज बरगद पर जल चढ़ाने से देवताओं की कृपा हम पर बनी रहती है और पैसों की तंगी नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

तुलसी पर चढ़ाएं जल

धर्म ग्रंथों में तुलसी का महत्व बताया गया है। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हर तरह का सुख होता है और निगेटिविटी दूर रहती है। इसलिए तुलसी पर रोज जल जरूर चढ़ाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

बिल्व वृक्ष पर चढ़ाएं जल

शिवपुराण के अनुसार बिल्व वृक्ष की जड़ों में धन के स्वामी कुबेरदेव का स्थान है। रोज यदि बिल्व वृक्ष पर जल चढ़ाया जाए तो धन-संपत्ति सहित हर सुख आसानी से हमें प्राप्त हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

आंवले पर चढ़ाएं जल

आंवले के वृक्ष को भी हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है। ये वृक्ष देवी लक्ष्मी से संबंधित है। आंवले के वृक्ष पर रोज जल चढ़ाया जाए तो देवी लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है।

Image credits: Getty

पूजा करते समय दीपक का बुझना होता है अपशकुन, ऐसा हो तो क्या करें?

23 मई को विनायकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलने लगेगा किस्मत का साथ

Apshakun: दर्पण का टूटना अशुभ क्यों, किस बात का संकेत है ये?

Feng Shui Tips: लव लाइफ बनी रहेगी रोमांटिक, अगर ध्यान रखेंगे ये बातें