हिंदू धर्म में वृक्षों को भी पूजनीय माना गया है। इन्हें जल चढ़ाने से हर परेशानी दूर हो सकती है। रोज अगर आगे बताए गए पौधों पर जल चढ़ाया जाए तो पैसों की तंगी दूर हो सकती है…
धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है। रोज यदि पीपल पर जल चढ़ाया जाए तो इससे देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। इस उपाय से पैसों की तंगी जल्दी ही दूर होती है।
बरगद को वट वृक्ष भी कहते हैं। कई विशेष व्रत के दौरान वट वृक्ष की पूजा की जाती है। रोज बरगद पर जल चढ़ाने से देवताओं की कृपा हम पर बनी रहती है और पैसों की तंगी नहीं होती।
धर्म ग्रंथों में तुलसी का महत्व बताया गया है। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हर तरह का सुख होता है और निगेटिविटी दूर रहती है। इसलिए तुलसी पर रोज जल जरूर चढ़ाना चाहिए।
शिवपुराण के अनुसार बिल्व वृक्ष की जड़ों में धन के स्वामी कुबेरदेव का स्थान है। रोज यदि बिल्व वृक्ष पर जल चढ़ाया जाए तो धन-संपत्ति सहित हर सुख आसानी से हमें प्राप्त हो सकता है।
आंवले के वृक्ष को भी हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है। ये वृक्ष देवी लक्ष्मी से संबंधित है। आंवले के वृक्ष पर रोज जल चढ़ाया जाए तो देवी लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर बनी रहती है।