Hindi

Apshakun: दर्पण का टूटना अशुभ क्यों, किस बात का संकेत है ये?

हमारे दैनिक जीवन में हम रोज कांच यानी दर्पण का उपयोग कई बार करते हैं। इसे आइना भी कहते हैं। इसका टूटना अपशकुन माना जाता है। कहते हैं कि दर्पण टूटना ठीक नहीं होता।

Hindi

शुक्र का कारक है दर्पण

दर्पण से और भी कई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इसका ज्योतिषीय आधार भी है। इसके अनुसार दर्पण शुक्र ग्रह की वस्तु है। ये ग्रह सुख-समृद्धि, ऐशो-आराम के साथ लव लाइफ का कारक भी है।

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए दर्पण का टूटना मानते हैं अशुभ

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार कांच का टूटना ये बताता है कि आपका शुक्र ग्रह कमजोर है। जिसका निगेटिव असर आपकी लव लाइफ और सुख-समृद्धि पर दिखाई देने लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

आ सकता आर्थिक संकट

दर्पण यानी कांच का टूटना किसी बड़े आर्थिक संकट की ओर भी इशारा करता है। इसका अर्थ है कि जल्दी ही आप पर पैसों से जुड़ी कोई परेशानी आ सकती है। इसलिए अभी से सतर्क हो जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

लव लाइफ पर होता है असर

शुक्र ग्रह लव लाइफ पर भी असर डालता है। कांच के टूटने का एक संकेत ये भी है कि आपकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। लव लाइफ के प्रति सीरियस रहें।

Image credits: Getty
Hindi

टूटा आइना भी न रखें घर में

फेंगशुई के अनुसार, घर में टूटा आइना नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से घर में निगेटिविटी फैलने लगती है। जिसका प्रभाव न सिर्फ घर पर बल्कि वहां रहने वाले लोगों पर भी दिखाई देता है।

Image credits: Getty

Feng Shui Tips: लव लाइफ बनी रहेगी रोमांटिक, अगर ध्यान रखेंगे ये बातें

इन 3 के ज्यादा नजदीक जाना ठीक नहीं, हो सकते हैं बर्बाद

Knowledge: ज्योतिष की देन है AM-PM, ये बातें जानकर दिमाग चकरा जाएगा

Jyestha Amavasya 2023: ज्येष्ठ अमावस्या 19 मई को, क्या करें-क्या नहीं?