Hindi

इन 3 के ज्यादा नजदीक जाना ठीक नहीं, हो सकते हैं बर्बाद

आचार्य चाणक्य ने लाइफ मैनेजमेंट में 3 ऐसी बातों का वर्णन किया है जो हमारे लिए दुख का कारण बन सकती है। इनसे पर्याप्त दूरी बनाकर रखना चाहिए। आगे जानें इन 3 के बारे में…

Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक

अत्यासन्ना विनाशाय दूरस्था न फलप्रदा:,
सेवितव्यं मध्याभागेन राजा बहिर्गुरू: स्त्रियं:

अर्थ- शक्तिशाली व्यक्ति, आग और स्त्री तीनों से ही संतुलित व्यवहार करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

शक्तिशाली व्यक्ति से दूर रहें

ऐसे लोग जो पद, धन आदि में आपसे बहुत अधिक शक्तिशाली हों, उनसे पर्याप्त दूरी बनाकर रखें क्योंकि इनके ज्यादा निकट जाना भी हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

अग्नि के भी अधिक निकट न जाएं

अग्नि के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है, लेकिन जब ये बहुत ज्यादा करीब होती है तो जीवन भी ले लेती है। इसलिए अग्नि के अधिक निकट न जाएं और दूरी बनाकर रखें।

Image credits: Getty
Hindi

स्त्री भी कर सकती है बर्बाद

पत्नी के अलावा किसी अन्य स्त्री से नजदीकी बढ़ाना बर्बादी का कारण बन सकती है। इससे समाज में भी हमारा प्रभाव खराब होता है। इसलिए पत्नी के अलावा दूसरी स्त्रियों से दूर रहें।

Image credits: Getty

Knowledge: ज्योतिष की देन है AM-PM, ये बातें जानकर दिमाग चकरा जाएगा

Jyestha Amavasya 2023: ज्येष्ठ अमावस्या 19 मई को, क्या करें-क्या नहीं?

Shani Jayanti 2023: शनि पूजा में ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं भारी

Shani Jayanti 2023: शनिदेव को चढ़ाएं 5 चीजें, हीरे जैसी चमकेगी किस्मत