इस बार शनि जयंती 19 मई को है। इस दिन शनिदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। शनि पूजा में कई बातों का ध्यान रखा जाता है। आगे जानिए शनि पूजा से जुड़ी खास बातें…
शनिदेव की पूजा करते समय कभी भी प्रतिमा के ठीक सामने खड़े न हों। कहते हैं कि शनिदेव की दृष्टि में दोष है, जिसके चलते इनके ठीक सामने खड़े होकर पूजा नहीं करनी चाहिए।
शनिदेव की पूजा अशुद्ध अवस्था में न करें। यानी बिना नहाए या कोई ऐसी मांस-मदिरा का सेवन करने के बाद। इसससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं और कई तरह की परेशानी हो सकती है।
शनिदेव की पूजा में वैसे तो कोई भी भोग लगाया जा सकता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये भोग शुद्धतापूर्वक बनाया गया है। इस बारे में भूलकर भी चूक नहीं होनी चाहिए।
शनिदेव की पूजा करते समय प्रतिमा को स्पर्श करने से बचना चाहिए। अभिषेक आदि भी दूर से ही करना चाहिए। अगर गलती से प्रतिमा को स्पर्श हो जाए तो शनिदेव से क्षमा याचना करनी चाहिए।