Feng Shui Tips: लव लाइफ बनी रहेगी रोमांटिक, अगर ध्यान रखेंगे ये बातें
लव लाइफ को रोमांटिक बनाए रखने के लिए फेंगशुई की टिप्स काफी कारगर है। ये टिप्स बहुत ही आसान है, जिसे कोई भी आजमा सकता है। आगे जानिए फेंगशुई की इन टिप्स के बारे में...
Spiritual May 21 2023
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
ऐसा हो बेडरूम का कलर
बेडरूम का कलर लव लाइफ पर सीधा असर डालता है। बेडरूम में हमेशा लाइट कलर जैसे लाइट पिंक, लाइट यलो या इससे मिलते-जुलते कलर करवाएं, जिससे पॉजिटिव एनर्जी फील हो।
Image credits: Getty
Hindi
ऐसे चित्र लगा सकते हैं
आप अपने बेडरूम में हंसते हुए बच्चे, बाग-बगीचे, फूल, नदी या राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं। इस तरह की तस्वीरें मन को प्रसन्न करती हैं और पॉजिटिव एनर्जी क्रिएट करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हवादार हो बेडरूम
इस बात का विशेष ध्यानर रखें की बेडरूम में हवा आने-जाने के लिए पर्याप्त खिड़की होनी चाहिए जिससे कि हवा का आवागमन होता रहे। बंद बेडरूम में निगेविटिटी ज्यादा फैलती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बेडरूम में न हो कबाड़
बेडरूम में कभी भी ऐसा सामान इकट्ठा न होने दें, जिसका वहां कोई उपयोग न हो। ऐसी चीजें निगेटिव एनर्जी पैदा करती हैं, जिसका असर हमारी लव लाइफ पर सीधे तौर पर होता है।
Image credits: Getty
Hindi
मैंडरिन डक का जोड़ा रखें
फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम में मैंजरिन डक का जोड़ा रखना बहुत ही शुभ रहता है। ऐसा करने से लव लाइफ में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं और पति-पत्नी में प्यार और तालमेल बना रहता है।
Image credits: Getty
Hindi
ऐसे चित्र न लगाएं
बेडरूम में कभी हिंसक या डिप्रेशन वाले चित्र न लगाएं जैसे शेर, डूबती कश्ती या किसी युद्ध का। ऐसे चित्र मनो-मस्तिष्क पर बुरा असर डालते हैं जो हमारी लव लाइफ के लिए ठीक नहीं होते।