पूजा करते समय दीपक का बुझना होता है अपशकुन, ऐसा हो तो क्या करें?
Hindi

पूजा करते समय दीपक का बुझना होता है अपशकुन, ऐसा हो तो क्या करें?

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक लगाने की परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और हमारी परेशानी दूर करते हैं। बिना दीपक के कोई भी पूजा पूरी नहीं होती।

सकारात्मकता का प्रतीक है दीपक
Hindi

सकारात्मकता का प्रतीक है दीपक

जिस घर में प्रतिदिन भगवान के सामने दीपक लगाया जाता है, वहां पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और सुख-समृद्धि का वास रहता है। दीपक को पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना गया है।

Image credits: Getty
अलग-अलग तेल के दीपक का महत्व
Hindi

अलग-अलग तेल के दीपक का महत्व

अलग-अलग इच्छाओं की पूर्ति के लिए दीपक में अलग-अलग तेल डाले जाते हैं जैसे सरसों का तेल, तिल का तेल आदि। भगवान की पूजा में हमेशा शुद्ध घी का दीपक जलाया जाता है।

Image credits: Getty
दीपक जलाते समय बोलें ये मंत्र
Hindi

दीपक जलाते समय बोलें ये मंत्र

दीपक जलाते समय एक मंत्र बोला जाता है, इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं। ये है वो मंत्र- शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।

Image credits: Getty
Hindi

अपशकुन है दीपक का बूझना

कई बार पूजा के दौरान लगाया गया दीपक अचानक बूझ जाता है। शकुन शास्त्र में इसे अपशकुन माना गया है। ऐसा होने भविष्य में आने वाली मुसीबतों का संकेत होता है।

Image credits: Getty
Hindi

दीपक बूझने से घबराएं नहीं

पूजा के दौरान दीपक के बूझने से कई बार लोग आने वाली मुसीबतों के बारे में सोचकर घबराने लगते हैं। ऐसा न करें और भगवान पर भरोसा रखकर अपने मन को शांत करें।

Image credits: Getty
Hindi

अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

दीपक बूझ जाए तो घबराएं नहीं और उसे पुन: जला दें। इसके बाद भगवान से अशुभ फलों से बचने के लिए प्रार्थना करें। इस तरह आप इस अपशकुन के अशुभ फल से बच सकते हैं।

Image credits: Getty

23 मई को विनायकी चतुर्थी पर करें ये उपाय, मिलने लगेगा किस्मत का साथ

Apshakun: दर्पण का टूटना अशुभ क्यों, किस बात का संकेत है ये?

Feng Shui Tips: लव लाइफ बनी रहेगी रोमांटिक, अगर ध्यान रखेंगे ये बातें

इन 3 के ज्यादा नजदीक जाना ठीक नहीं, हो सकते हैं बर्बाद