Hindi

Hindu Beliefs: शाम के समय घर की दहलीज पर क्यों नहीं बैठना चाहिए?

Hindi

क्यों न बैठें घर की दहलीज पर?

आपने अपने बुजुर्गों को कभी न कभी ये बोलते हुए जरूर सुना होगा कि शाम के समय भूलकर भी घर की दहलीज यानी चौखट पर नहीं बैठना चाहिए। ऐसा करना अपशकुन होता है।

Image credits: Getty
Hindi

इस परंपरा से जुड़ा है मनोवैज्ञानिक कारण

बुजुर्गों द्वारा कही जाने वाली ये बात सुनने में भले ही आपको अटपटी लगे, लेकिन इसके पीछे एक मनोवैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है।

Image credits: Getty
Hindi

शाम होने से पहले करते हैं साफ-सफाई

हमारे विद्वानों के अनुसार, संध्या काल यानी शाम के समय देवी लक्ष्मी का आगमन घरों में होता है। इसलिए शाम होने से पहले ही घर की साफ-सफाई और झाड़ू आदि काम कर लिए जाते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए दहलीज पर बैठना ठीक नहीं

ऐसी स्थिति में जब देवी लक्ष्मी के आने का समय हो यानी संध्या काल और घर-परिवार का कोई सदस्य घर की दहलीज पर रास्ता रोककर बैठा हो तो ये परिस्थिति ठीक नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

देवी लक्ष्मी को आने का रास्ता दें

विद्वानों के अनुसार देवी लक्ष्मी ऐसे घर में कभी प्रवेश नहीं करती, जहां कोई व्यक्ति दहलीज पर रास्ता रोककर बैठा हो। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि शाम को दहलीज पर नहीं बैठना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये बात भी रखें याद

देवी लक्ष्मी के घर में न आने ले गरीबी बढ़ेगी और घर की सुख-समृद्धि भी नष्ट होगी। इसी सोच के चलते हमारे विद्वानों ने इस तरह की परंपराएं बनाई ताकि आमजन इसे समझ सकें।

Image credits: adobe stock

किस ओर सूंड वाली गणेश प्रतिमा होती है शुभ, कैसी मूर्ति लेने से बचें?

किचन में रखी कौन-सी 5 चीजें बन सकती है दुर्भाग्य का कारण?

प्रेमानंद महाराज: पति की आदतें खराब है तो पत्नी को क्या करना चाहिए?

दांतों से जानें कैसी लड़की होती है लकी, चमका देती है पति की किस्मत