Hindi

जब कोई व्यक्ति सोया या लेटा हो तो उसे लांघते क्यों नहीं हैं?

Hindi

बच्चों से सिखाते हैं संस्कार

हिंदू धर्म में बच्चों को शुरू से ही अच्छे संस्कार दिए जाते हैं। इन्हीं संस्कारों के दौरान सिखाया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति जमीन पर या और कहीं लेटा हो तो उसे लांघना नहीं चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

मनोविज्ञान और धर्म से जुड़ी है ये मान्यता

लेटे हुए व्यक्ति को लांघना क्यों नहीं चाहिए, इसके पीछे गहरा मनोविज्ञान और धर्म छिपा है। इसका कारण महाभारत में हनुमानजी और भीम के एक प्रसंग से भी जुड़ा हुआ है।

Image credits: adobe stock
Hindi

जब हनुमानजी से मिले भीम

महाभारत के अनुसार, एक बार भीम कहीं जा रहे थे तो हनुमानजी वानर रूप में पूंछ फैलाकर लेटे थे। भीम ने हनुमानजी ने पूंछ हटाने को कहो तो उन्हें इसमें असमर्थता व्यक्त की।

Image credits: adobe stock
Hindi

हनुमानजी ने नहीं हटाई पूंछ

हनुमानजी ने अपनी पूंछ तो नहीं हटाई और भीम से कहा कि ‘तुम पूंछ को लांघकर यहां से आगे चले जाओ।’ लेकिन भीम ने ऐसा करने से इंकार कर दिया और धर्म से जुड़ी एक गहरी बात कही।

Image credits: pinterest
Hindi

हर प्राणी में है ईश्वर का तत्व

भीम ने हनुमानजी से कहा कि ‘हर प्राणी में ईश्वर का तत्व है, ऐसे में किसी प्राणी को लांघना उस ईश्वर का अपमान करने जैसा है। इसलिए मैं आपको लांघकर आगे नहीं जा सकता।’

Image credits: adobe stock
Hindi

इसलिए नहीं लाघंते सोते व्यक्ति को

भीम द्वारा कही गई ये बात ही हमारे प्रश्न का उत्तर है कि ‘क्यों किसी लेटे हुए व्यक्ति को लांघना नहीं चाहिए।’ सोचने में ये बात भले ही छोटी है लेकिन इसके पीछे गहरा मनोविज्ञान छिपा है।

Image credits: adobe stock

24 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

साल 2024 का पहला गुरु-पुष्य 22 फरवरी को, ये है खरीदी का महामुहूर्त

बाथरूम में भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

20 फरवरी को जया एकादशी पर करें ये 5 उपाय, दूर हो सकती है हर टेंशन