Hindi

Hindu Tradition: कौन-सा मंत्र बोलकर पीपल पर चढ़ाएं जल?

Hindi

पीपल पर जल चढ़ाने का महत्व

पीपल को हिंदू धर्म में पूजनीय वृक्ष माना गया है। इस पर जल चढ़ाने से अनेक परेशानी दूर हो सकती है। पीपल पर जल चढ़ाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, आगे जानिए…

Image credits: Getty
Hindi

भगवान का स्वरूप है पीपल

धर्म ग्रंथों में पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है क्योंकि पीपल ही एक मात्र ऐसा पेड़ है जो 24 घंटे सिर्फ ऑक्सीजन छोड़ता है, जो मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

ये मंत्र बोलकर चढ़ाएं पीपल पर जल

आयुः प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गतः
अर्थ- हे महावृक्ष, मैं तेरी शरण में आया हूं। मुझे आयु, धन-धान्य और सौभाग्य प्रदान करें। 

Image credits: Getty
Hindi

पीपल को क्यों मानते हैं पवित्र?

हमारे विद्वान ऋषि-मुनि पीपल के वैज्ञानिक महत्व को जानते थे कि ये वृक्ष हर समय ऑक्सीजन छोड़ता है। इसलिए उन्होंने पीपल को धर्म के जोड़ दिया ताकि लोग इसे काटे नहीं बल्कि पूजा करें।

Image credits: Getty
Hindi

पीपल पर जल चढ़ाने से क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि से संबधित शुभ फल पाने के लिए रोज पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इस उपाय से धन लाभ के योग भी बनते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों करें पीपल की पूजा?

ज्योतिषियों की मानें तो गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए भी पीपल की पूजा करनी चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए। ये उपाय रोज करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Image credits: Getty

ये हैं जनवरी 2026 के 7 सबसे खास व्रत-त्योहार, नोट करें सभी की डेट्स

साल 2026 में कितने ग्रहण होंगे, इनमें से कौन-सा भारत में दिखेगा?

Hindu Tradition: किन 5 जगहों पर महिलाएं बाल खुले रखकर न जाएं?

Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें बढ़ाती हैं दुर्भाग्य, आज ही हटा दें