Hindu Tradition: कौन-सा मंत्र बोलकर पीपल पर चढ़ाएं जल?
Spiritual Dec 29 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
पीपल पर जल चढ़ाने का महत्व
पीपल को हिंदू धर्म में पूजनीय वृक्ष माना गया है। इस पर जल चढ़ाने से अनेक परेशानी दूर हो सकती है। पीपल पर जल चढ़ाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, आगे जानिए…
Image credits: Getty
Hindi
भगवान का स्वरूप है पीपल
धर्म ग्रंथों में पीपल को भगवान विष्णु का स्वरूप माना गया है क्योंकि पीपल ही एक मात्र ऐसा पेड़ है जो 24 घंटे सिर्फ ऑक्सीजन छोड़ता है, जो मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
Image credits: Getty
Hindi
ये मंत्र बोलकर चढ़ाएं पीपल पर जल
आयुः प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम् देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गतः अर्थ- हे महावृक्ष, मैं तेरी शरण में आया हूं। मुझे आयु, धन-धान्य और सौभाग्य प्रदान करें।
Image credits: Getty
Hindi
पीपल को क्यों मानते हैं पवित्र?
हमारे विद्वान ऋषि-मुनि पीपल के वैज्ञानिक महत्व को जानते थे कि ये वृक्ष हर समय ऑक्सीजन छोड़ता है। इसलिए उन्होंने पीपल को धर्म के जोड़ दिया ताकि लोग इसे काटे नहीं बल्कि पूजा करें।
Image credits: Getty
Hindi
पीपल पर जल चढ़ाने से क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि से संबधित शुभ फल पाने के लिए रोज पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इस उपाय से धन लाभ के योग भी बनते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों करें पीपल की पूजा?
ज्योतिषियों की मानें तो गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए भी पीपल की पूजा करनी चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए। ये उपाय रोज करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।