Hindi

Hindu Tradition: खाना पचाने के लिए कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

Hindi

खाना खाने के बाद बोलें ये मंत्र

हिंदू धर्म में हर काम के लिए एक मंत्र बनाया गया है, जैसे स्नान मंत्र, भोजन मंत्र आदि। इसी तरह खाना खाने के बाद के लिए भी एक विशेष मंत्र है, जिसे बोलने से खाना जल्दी पच जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ये है वो मंत्र

अगस्त्यं कुम्भकर्णं च शनिं च वडवानलम् ।
आहारपरिपाकार्थं स्मरेद् भीमं च पञ्चमम् ।।

Image credits: Getty
Hindi

ये है मंत्र का अर्थ

भोजन करने के बाद ऋषि अगस्त्य, कुंभकर्ण, शनिदेव, वड़वानल और भीम का नाम लेने से भोजन ठीक से पच जाता है और शरीर का पोषण भी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन थे ऋषि अगस्त्य?

वाल्मीकि रामायण में ऋषि अगस्त्य का वर्णन मिलता है। ये सप्तऋषियों में से एक थे। देवताओं की सहायता करने के लिए एक बार ऋषि अगस्त्य ने समुद्र का पूरा पानी पी लिया था।

Image credits: Getty
Hindi

रावण का भाई था कुंभकर्ण

वाल्मीकि रामायण में ही रावण के भाई कुंभकर्ण का वर्णन मिलता है। कुंभकर्ण का शरीर बहुत बड़ा था, इसलिए वह ज्यादा भोजन करता था और उसे आसानी से पचा भी लेता था।

Image credits: Getty
Hindi

न्याय के देवता हैं शनिदेव

भोजन के बाद बोले जाने मंत्र में शनिदेव का नाम भी है क्योंकि अपने सामने आने वाली हर वस्तु को भस्म कर देते है। अभिप्राय ये है कि जो भी हमने खाया है वह भी पेट में भस्म हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

वड़वानल यानी जंगल की आग

वड़वानल या दावानल का अर्थ होता है जंगल की आग। जिसमें सबकुछ जलकर राख हो जाता है। खाना खाने के बाद ये मंत्र बोलने से भोजन भी पेट में पूरी तरह से पच जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पांडु पुत्र भीम का नाम भी मंत्र में

महाभारत में भीम का वर्णन मिलता है। वे बहुत अधिक खाते थे और आसानी से पचा भी लेते थे। इसलिए उनका नाम इस मंत्र में शामिल किया गया है ताकि हमारा भोजन भी आसानी से पच जाए।

Image Credits: social media