Hindi

Hindu Tradition:दर्शन-पूजन के बाद कुछ देर मंदिर में क्यों बैठना चाहिए?

Hindi

दर्शन करने के बाद क्या करें?

हिंदू धर्म में मंदिर में भगवान के दर्शन-पूजन से जुड़ी अनेक परंपराएं हैं। ऐसी ही एक परंपरा ये भी है कि जब हम भगवान के दर्शन कर लें तो इसके बाद कुछ देर मंदिर में बैठें।

Image credits: Getty
Hindi

दर्शन के बाद मंदिर में बैठना क्यों जरूरी?

दर्शन-पूजन के बाद मंदिर में बैठने की परंपरा के पीछे एक गहरा रहस्य छिपा हुआ है, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं। ये परंपरा के पीछे वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक तथ्य जुड़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ये है मंदिर में बैठने का वैज्ञानिक कारण

विज्ञान मानता है कि मंदिर में सकारात्मक ऊर्जा काफी अधिक होती है। जब हम यहां बैठते हैं तो ये पॉजिटिव एनर्जी हमारे शरीर में प्रवेश करती है, जिससे हमें नई ऊर्जा का अहसास होता है।

Image credits: Getty
Hindi

मिलती है पॉजिटिव एनर्जी

यही पॉजिटिव एनर्जी हमें अच्छे काम करने को प्रेरित करती है और परब्रह्म के प्रति हमारी आस्था और भी अधिक बढ़ाती है। इसलिए मंदिर में कुछ देर एकांत में जरूर बैठना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

इस बात का रखें ध्यान

भगवान के दर्शन के बाद कुछ देर एकांत में मंदिर में ही बैठना चाहिए। इस दौरान भगवान का स्मरण करते रहें और मौन की अवस्था में रहें तो बेहतर रहेगा। इससे और फायदे होंगे।

Image credits: Getty

किस कपड़े से बना है राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज, कितना है वजन?

Ram Mandir Flag: अयोध्या राम मंदिर के ध्वज पर कौन-से 3 चिह्न होंगे?

कितना लंबा-चौड़ा और वजनदार है अयोध्या राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज?

Amawasya Upay: पितृ दोष शांति के लिए 19 नवंबर को करें ये 5 उपाय