Hindi

भटकती आत्माओं को कैसे दिलाएं मुक्ति? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय

Hindi

भक्त ने पूछा सवाल

एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ‘अकाल मृत्यु होने पर मरने वाली की आत्मा को शांति नहीं मिलती और वो भटकती रहती है। ऐसे में उसका उद्धार कैसे हो सकता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेत योनि में भटकती हैं ऐसी आत्मा

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘‘जो लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं, वे प्रेत व अन्य योनियों में भटकते रहते हैं, सिर्फ श्राद्ध आदि से उनका उद्धार नहीं होता।’

Image credits: Facebook
Hindi

श्रीमद् भागवत का करवाएं पाठ

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अतृप्त आत्माओं की मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत का पाठ कराना सबसे अचूक उपाय है। ऐसा करने से उस आत्मा को तुरंत ही मुक्ति मिल जाती है।’

Image credits: Facebook
Hindi

ये उपाय भी कर सकते हैं

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘इसके अलावा आप अपने घर में भजन करवाएं, नाम जाप करवाएं, साधु-संतों को भोजन करवाएं। इससे भी मृत आत्माओं को शांति मिलती है।’

Image credits: Facebook
Hindi

ऐसे मिली धुंधुकारी को मुक्ति

प्रेमानंद बाबा बोले ‘श्रीमद्भागवत में एक धुंधुकारी की कथा है, जो अकाल मृत्यु से प्रेत बन गया था। जब उनके भाई गोकर्ण ने श्रीमदभागवत का पाठ किया तो उसे मुक्ति मिल गई।’

Image credits: Facebook

नदी में सिक्के डालने से क्या लाभ होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना पड़ेगा पछताना

कौन-सी 3 बातें बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढते समय ध्यान रखें?

‘क्या पैसा लेकर भजन करना सही है’, जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब?