भटकती आत्माओं को कैसे दिलाएं मुक्ति? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय
Spiritual Apr 27 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:Facebook
Hindi
भक्त ने पूछा सवाल
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ‘अकाल मृत्यु होने पर मरने वाली की आत्मा को शांति नहीं मिलती और वो भटकती रहती है। ऐसे में उसका उद्धार कैसे हो सकता है।’
Image credits: Facebook
Hindi
प्रेत योनि में भटकती हैं ऐसी आत्मा
भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘‘जो लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं, वे प्रेत व अन्य योनियों में भटकते रहते हैं, सिर्फ श्राद्ध आदि से उनका उद्धार नहीं होता।’
Image credits: Facebook
Hindi
श्रीमद् भागवत का करवाएं पाठ
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अतृप्त आत्माओं की मुक्ति के लिए श्रीमद् भागवत का पाठ कराना सबसे अचूक उपाय है। ऐसा करने से उस आत्मा को तुरंत ही मुक्ति मिल जाती है।’
Image credits: Facebook
Hindi
ये उपाय भी कर सकते हैं
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘इसके अलावा आप अपने घर में भजन करवाएं, नाम जाप करवाएं, साधु-संतों को भोजन करवाएं। इससे भी मृत आत्माओं को शांति मिलती है।’
Image credits: Facebook
Hindi
ऐसे मिली धुंधुकारी को मुक्ति
प्रेमानंद बाबा बोले ‘श्रीमद्भागवत में एक धुंधुकारी की कथा है, जो अकाल मृत्यु से प्रेत बन गया था। जब उनके भाई गोकर्ण ने श्रीमदभागवत का पाठ किया तो उसे मुक्ति मिल गई।’