4 स्थिति, जब पत्नी को अपने पति के सामने जाने से बचना चाहिए
Spiritual Nov 26 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
इन बातों का ध्यान रखें पत्नी
धर्म ग्रंथों में कुछ ऐसी स्थितियां बताई गई हैं, जब पत्नी को भूलकर भी अपने पति के सामने नहीं जाना चाहिए। ऐसा करना ठीक नहीं माना जाता। आगे जानिए इन स्थितियों के बारे में…
Image credits: Getty
Hindi
पीरियड्स के दौरान न जाएं पति के सामने
ग्रंथों के अनुसार, जब पत्नी रजस्वला हो यानी पीरियड में तो उसे अपने पति के सामने नहीं जाना चाहिए। इन 3 दिनों में पत्नी को अपने पति से दूर रहना चाहिए और बात भी नहीं करनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
बिना श्रृंगार किए न जाएं पति के सामने
ग्रंथ कहते हैं कि पति के सामने पत्नी जब भी जाए तो पूरा श्रृंगार करके जाए। इससे पति को खुशी होती है और उसका मन अपनी पत्नी में ही लगा रहता है। इधर-उधर नहीं भटकता।
Image credits: Getty
Hindi
मैले कपड़ों में न जाएं पति के सामने
पत्नी को कभी भी मैले कपड़ों में, बिना स्नान किए और मांग में सिंदूर लगाए बिना यानी मलिन अवस्था में पति के सामने नहीं जाना चाहिए। इस स्थिति में पति के सामने जाना ठीक नहीं होता।
Image credits: Getty
Hindi
क्रोध करते हुए न जाएं पति के सामने
पत्नी को कभी भी क्रोध करते हुए अपने पति के सामने नहीं जाना चाहिए। इससे पति के मन में भी क्रोध की भावना आ सकती है, जिसका बुरा असर दोनों के वैवाहिक जीवन पर हो सकता है।