Hindi

क्यों वृंदावन छोड़कर नहीं जाते प्रेमानंद महाराज, क्या है रहस्य?

Hindi

हजारों लोग आते हैं मिलने

वर्तमान के साधु-संतों में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज काफी प्रसिद्ध हैं। प्रतिदिन उनसे मिलने के लिए हजारों लोग वृंदावन जाते हैं और बाबा के प्रवचन सुनकर स्वयं को धन्य समझते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

वृंदावन से बाहर नहीं जाते बाबा

जब से प्रेमानंद महाराज वृंदावन आए हैं, तब से उन्होंने इसकी सीमा से बाहर कदम नहीं रखा। कईं लोग उनसे अन्य स्थानों पर आने का आग्रह करते हैं, लेकिन बाबा इसके लिए मना कर देते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

संत आए बाबा से मिलने

बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर क्यों नहीं जाते हैं? पिछले दिनों जब एक संत उनसे मिलने आए तब बाबा ने इसके बारे में बताया।

Image credits: facebook
Hindi

संत ने किया आग्रह

प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संत उनसे वृंदावन छोड़कर अन्य किसी स्थान पर आकर दर्शन देने का आग्रह कर रहे हैं।

Image credits: facebook
Hindi

कठोर हैं क्षेत्र संन्यास के नियम

संत के आग्रह के जवाब में प्रेमानंद बाबा ने उन्हें बताया कि वे क्षेत्र संन्यास के नियमों में बंधे हुए हैं। कितनी ही बड़ी कोई विपत्ति क्यों न आए, वे वृंदावन छोड़कर कहीं नहीं जा सकते।

Image credits: facebook
Hindi

क्या होता है क्षेत्र संन्यास?

जो भी साधु-संत क्षेत्र संन्यास लेते हैं तो वह किसी विशेष स्थान को छोड़कर अन्य किसी दूसरे स्थान पर नहीं जा सकते। जीवन पर्यंत वो उसी क्षेत्र में निवास करते हैं, चाहे जो भी हो जाए।

Image Credits: facebook