वर्तमान के साधु-संतों में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज काफी प्रसिद्ध हैं। प्रतिदिन उनसे मिलने के लिए हजारों लोग वृंदावन जाते हैं और बाबा के प्रवचन सुनकर स्वयं को धन्य समझते हैं।
जब से प्रेमानंद महाराज वृंदावन आए हैं, तब से उन्होंने इसकी सीमा से बाहर कदम नहीं रखा। कईं लोग उनसे अन्य स्थानों पर आने का आग्रह करते हैं, लेकिन बाबा इसके लिए मना कर देते हैं।
बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर क्यों नहीं जाते हैं? पिछले दिनों जब एक संत उनसे मिलने आए तब बाबा ने इसके बारे में बताया।
प्रेमानंद बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संत उनसे वृंदावन छोड़कर अन्य किसी स्थान पर आकर दर्शन देने का आग्रह कर रहे हैं।
संत के आग्रह के जवाब में प्रेमानंद बाबा ने उन्हें बताया कि वे क्षेत्र संन्यास के नियमों में बंधे हुए हैं। कितनी ही बड़ी कोई विपत्ति क्यों न आए, वे वृंदावन छोड़कर कहीं नहीं जा सकते।
जो भी साधु-संत क्षेत्र संन्यास लेते हैं तो वह किसी विशेष स्थान को छोड़कर अन्य किसी दूसरे स्थान पर नहीं जा सकते। जीवन पर्यंत वो उसी क्षेत्र में निवास करते हैं, चाहे जो भी हो जाए।