धर्म ग्रंथों के अनुसार, एक साल में 4 नवरात्रि होती है- 2 गुप्त और 2 प्रकट। आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि मनाने की परंपरा है। इस नवरात्रि में तंत्र-मंत्र से देवी की पूजा की जाती है।
इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई, शनिवार से शुरू हो चुकी है। चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने से ये नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी। इसका समापन 15 जुलाई, सोमवार को होगा।
प्रकट नवरात्रि की तरह गुप्त नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि भी बहुत खास मानी गई है। इन तिथियों पर कन्या पूजन, यज्ञ-हवन, पूजा और तंत्र-मंत्र आदि का विशेष फल मिलता है।
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024 की अष्टमी तिथि 14 जुलाई, रविवार को रहेगी। इस दिन देवी महागौरी की पूजा का विधान है। ये तिथि पर कन्या पूजन आदि विशेष उपाय भी किए जा सकते हैं।
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024 की नवमी तिथि 15 जुलाई, सोमवार को है। इस दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा मुख्य रूप से की जाती है। इस तिथि का भी विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है।