Hindi

प्रेमानंद महाराज: स्त्रियों को बुरी नजर से देखने वाले का क्या होता है?

Hindi

लोग करते हैं नेत्रों का दुरुपयोग

प्रेमानंद महाराज बातों ही बातों में लाइफ मैनेजमेंट के टिप्स भी बताते हैं। बाबा ने बताया कि जो लोग नेत्रों का दुरुपयोग करते हैं, उनके साथ क्या होता है। जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

अगली बार नेत्र नहीं देंगे भगवान

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो लोग नेत्रों का दुरुपयोग करते हैं, उनका बुरा हाल होता है। इधर-उधर देखना बंद करो नहीं तो इस बार नेत्र मिले हैं, अगली बार नेत्र नहीं देंगे भगवान।’

Image credits: facebook
Hindi

बिना नेत्र के भी होते हैं कईं जीव

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसे भी अनेक जीव हैं जो बिना नेत्र के हैं। मनुष्य योनि में ऐसे लोग हैं जिनके नेत्र नहीं होते। इसलिए भूलकर भी इन नेत्रों का दुरूपयोग मत करो।

Image credits: facebook
Hindi

अन्य महिलाओं को भगवती मानो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अपनी पत्नी के अलावा अन्य सभी स्त्रियों में भगवती की भावना करो। दूसरी महिलाओं को काम दृष्टि से देखोगे तो नष्ट हो जाओगे। सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे।

Image credits: facebook
Hindi

ये शरीर तो ऊपरी आवरण है

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जो व्यक्ति अन्य महिलाओं को काम भाव से देखता है, उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। ये शरीर ऊपरी आवरण है, अंदर से तो मल-मूत्र के भांड ही हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

नेत्रों के पवित्रता बनाए रखें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ये नेत्र हमें मिले हैं संत दर्शन के लिए। भगवान के विग्रह के दर्शन के लिए। जो इन नेत्रों की पवित्रता बनाए रखता है, उसे भगवद् प्राप्ति अवश्य होती है।’

Image credits: facebook

भक्त ने कहा ‘मैं तो मुस्लिम हूं‘, ये सुनकर प्रेमानंद महाराज क्या बोले?

वो कौन-सी 4 बातें हैं जो इंसानों को कुत्तों से सीखनी चाहिए?

15 जुलाई तक रहेगी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2024, कौन-से 5 काम न करें?

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 से 15 जुलाई तक, राशि अनुसार कौन-से उपाय करें?