Hindi

Janmashtami 2023: गुड लक बढ़ाती हैं 5 चीजें, जन्माष्टमी पर घर लेकर आएं

Hindi

जन्माष्टमी पर करें ये उपाय

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 6 व 7 सितंबर को मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ खास चीजें घर लाई जाएं तो गुड लक बढ़ता है। जानें कौन-सी हैं वो 5 चीजें…

Image credits: Getty
Hindi

बांसुरी लेकर आएं

भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी अति प्रिय है। जन्माष्टमी पर इसे लाकर अपने पूजा स्थान पर रखें। घर में बांसुरी रखने से कई तरह के दोष दूर होते हैं। वास्तु शास्त्र में भी इसका महत्व है।

Image credits: ADOBE STOCK
Hindi

तुलसी की माला लेकर आएं

कृष्ण मंत्र जाप के लिए तुलसी की माला का उपयोग किया जाता है। जन्माष्टमी पर तुलसी की माला लेकर आएं और इससे मंत्र जाप करें। धीरे-धीरे आपकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

शंख लेकर आएं

श्रीकृष्ण की पूजा में शंख का उपयोग विशेष रूप से होता है। जन्माष्टमी पर इसे घर लाकर पूजा करें और लाल कपड़े में बांधकर किचन में रख दें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

Image credits: ADOBE STOCK
Hindi

मोर पंख लेकर आएं

जन्माष्टमी पर मोर पंख लेकर आएं और पूजा करने के बाद इसे अपने धन स्थान जैसे तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे आपकी बरकत बनी रहेगी और आप पर देवी लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी।

Image credits: ADOBE STOCK
Hindi

चांदी की गाय लेकर लाएं

जन्माष्टमी पर चांदी से निर्मित गाय की प्रतिमा घर लेकर आएं और इसे कामधेनु का प्रतीक मानकर पूजा करें। इसे घर में उचित स्थान पर रख दें, इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है।

Image Credits: PINTEREST