Hindi

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर कैसे उतारें भाई की आरती?

Hindi

कैसे उतारें भाई की आरती?

30 अगस्त को रक्षाबंधन है। इस दिन बहनें भाई को राखी बांधकर उनकी समृद्धि की कामना करती हैं। इस दिन बहनों द्वारा भाई की आरती भी उतारी जाती है। जानिए कैसे उतारें भाई का आरती…

Image credits: Getty
Hindi

पहले बांधें राखी

अगर आपके एक से ज्यादा भाई हैं तो पहले सभी भाइयों, भाभियों और भतीजों को राखी बांध लें। इसके बाद सभी को एक साथ बैठाएं और एक ही बार में सभी की आरती उतारें।

Image credits: Getty
Hindi

जलाएं शुद्ध घी का दीपक

सबसे पहले शुद्ध घी का दीपक जलाएं। घी न हो तो तेल के दीपक से भी आरती कर सकते हैं। दीपक को एक थाली में रखें और पारंपरिक रूप से भाई की आरती उतारें।

Image credits: Getty
Hindi

पानी का लोटा भरकर रखें

आरती उतारने से पहले एक लोटे में जल भरकर रखें। आरती करने के बाद उस लोटे में से थोड़ा-थोड़ा जल भाई के दाईं और बाईं ओर डालें। इस तरह भाई की आरती उतारने का काम संपन्न करें।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों उतारते हैं आरती?

रक्षाबंधन पर बहनें भाई की आरती उतारती हैं। इसके पीछे का अभिप्राय ये है कि भाई को किसी की बुरी नजर न लगे, उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे और किसी तरह की परेशानी न हो।

Image credits: Getty

रक्षाबंधन की थाली में क्या-क्या रखें? आज ही नोट कर लें सारी सामग्री

कब है रक्षाबंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय?

Onam 2023: 10 दिन मनाते हैं ओणम, जानें हर दिन से जुड़ी खास बातें

रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये 5 काम, चमक उठेगी भाई की किस्मत