Hindi

रक्षाबंधन की थाली में क्या-क्या रखें? आज ही नोट कर लें सारी सामग्री

Hindi

रक्षाबंधन 30 अगस्त को

बहनों को रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार ये पर्व 30 अगस्त को है। इस मौके पर बहनें खास थाली तैयार करती हैं। आगे जानिए रक्षाबंधन की इस थाली में क्या-क्या होना चाहिए…

Image credits: Getty
Hindi

कुमकुम है जरूरी

राखी बांधने से पहले बहन भाई को कुमकुम से तिलक लगाती हैं। कुमकुम को बहुत ही शुभ माना गया है। बहनों को अपनी राखी की थाली में कुमकुम आवश्यक रूप से रखना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

चावल से बढ़ती है शुभता

हिंदू धर्म में तिलक के ऊपर चावल लगाने की परंपरा भी है। चावल शुक्र ग्रह से संबंधित जो हमें सुख-समृद्धि देता है। तिलक पर चावल लगाने का अर्थ है कि भाई के जीवन में संपन्नता बनी रहे।

Image credits: adobe stock
Hindi

नारियल होना भी जरूरी

नारियल को श्रीफल भी कहते हैं। श्रीफल का अर्थ है देवी लक्ष्मी का फल। भाई के हाथों में नारियल देने का अर्थ ये होता है कि उस पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और उसे धन की कमी न हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

बांधने के लिए रक्षा सूत्र

रक्षा सूत्र यानी राखी। रक्षाबंधन की थाली में रक्षासूत्र होना सबसे जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि राखी शुभ रंगों से युक्त हो। काले, नीले या डार्क रंग की राखी भाई को न बांधें।

Image credits: adobe stock
Hindi

मिठाई से बनी रहे मिठास

रक्षाबंधन की थाली में मिठाई न हो तो वो अधूरी ही होती है। राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है और अपनेपन का अहसास होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

दीपक से उतारें आरती

राखी बांधने के बाद बहन द्वारा भाई की आरती उतारी जाती है। इसके लिए एक दीपक भी थाली में जरूर होना चाहिए। ये दीपक अगर शुद्ध घी का हो तो और भी शुभ रहता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

पानी से भरा कलश

रक्षाबंधन की थाली में पानी से भरा कलश भी जरूर रखा जाता है। कहते हैं कि जल से भरे कलश में देवी-देवताओं का वास होता है। आरती के समय इस जल का उपयोग भी किया जाता है।

Image Credits: adobe stock