30 अगस्त, बुधवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन यदि बहनें कुछ बातों का ध्यान रखें तो भाई की किस्मत चमक उठती है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 5 बातें…
वैसे तो रक्षाबंधन पर बहनें भाई को कुमकुम का तिलक लगाती हैं, लेकिन यदि इस दिन केसर का तिलक लगाया जाए तो और भी शुभ फल मिलते हैं। इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
रक्षाबंधन के मौके पर भाई को राखी बांधते समय नारियल जरूर देना चाहिए। नारियल को श्रीफल भी कहते हैं यानी देवी लक्ष्मी का फल। नारियल सुख-संपदा और धन का प्रतीक माना जाता है।
भाई को राखी बांधते समय ये मंत्र जरूर बोलें, इससे इनके जीवन में सौभाग्य बना रहेगा-
येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल:
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल
बहनों द्वारा छोटे भाइयों को कपड़े उपहार में दिए जाते हैं। अगर धन के अभाव में ऐसा करना संभव न हो तो रुमाल भी दिया जा सकता है। इससे भाई को शुक्र ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।
बहन द्वारा भाई को राखी बांधते समय कुछ रुपए भी दिए जाते हैं। जरूरी नहीं कि पैसे ज्यादा हों। बहनें अपनी शक्ति के अनुसार भाई को रुपए दें। ये पैसे भाई का गुड लक बढ़ाते हैं।