Hindi

कब है रक्षाबंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय?

Hindi

कब है रक्षाबंधन? (Kab hai Rakshabandhan)

30 अगस्त, बुधवार को रक्षाबंधन है। इस दिन भद्रा भी रहेगी, जिसके चलते राखी बांधने के मुहूर्त को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है। आगे जानिए इस बारे में क्या कहते हैं ज्योतिषी…

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी पूर्णिमा? (Rakshabandhan 2023 Date)

रक्षाबंधन पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त, बुधवार की सुबह 10:58 से शुरू होकर 31 अगस्त, गुरुवार की सुबह 07:05 तक रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक रहेगी भद्रा? (Rakshabandhan 2023 Par Bhadra)

ज्योतिषियों के अनुसार 30 अगस्त को जैसे ही पूर्णिमा शुरू होगी, वैसे ही भद्रा भी आरंभ हो जाएगी, जो रात 09 बजे तक रहेगी। भद्रा में रक्षाबंधन पर्व मनाना निषेध माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

कब बांधें भाई को राखी? (Rakshabandhan 2023 Shubh Muhurat)

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मितेश पाण्डे के अनुसार, 30 अगस्त की रात रात 9 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। राखी बांधने के लिए रात 11.30 तक शुभ मुहूर्त है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन-कौन से शुभ योग रहेंगे इस दिन? (Rakshabandhan 2023 Shubh Yog)

30 अगस्त को कई शुभ योग बनेंगे, इनमें आयुष्यमान योग, बुधादित्य योग, वासी योग, सुनफा और मित्र योग प्रमुख हैं। इन शुभ योगों के चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

31 अगस्त को भी बांध सकते हैं राखी?

ग्रंथों के अनुसार, ‘इदं प्रतिपद्युतायां न कार्यम्’ यानी प्रतिपदा युक्त पूर्णिमा में रक्षाबंधन करने से देश/स्थान की हानि होती है। इसलिए 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ नहीं है।

Image credits: Getty

Onam 2023: 10 दिन मनाते हैं ओणम, जानें हर दिन से जुड़ी खास बातें

रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये 5 काम, चमक उठेगी भाई की किस्मत

सावन की पुत्रदा एकादशी 27 अगस्त को, ये 5 उपाय दिलाएंगे शुभ फल

Dog Day 2023: धन लाभ और मौत दोनों का संकेत देते हैं कुत्ते