Bhogi Pongal 2024: कब है भोगी पोंगल, क्यों मनाते हैं ये पर्व?
Spiritual Jan 07 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
तमिलनाडु मे मनाते हैं पोंगल
तमिलनाडु में मकर संक्रांति का पर्व भोगी पोंगल के रूप में मनाया जाता है। ये पर्व लगातार 4 दिनों तक चलता है। इनमें से हर दिन का अपना खास महत्व होता है। जानिए भोगी पोंगल के बारे में…
Image credits: adobe stock
Hindi
भोगी पोंगल कब है?
साल 2024 में भोगी पोंगल 15 से 18 जनवरी तक यानी 4 दिन मनाया जाएगा। पोंगल के पहले दिन से ही तमिल नववर्ष का आरंभ माना जाता है। इसलिए भी ये उत्सव बहुत महत्वपूर्ण है।
Image credits: adobe stock
Hindi
चारों दिन हैं खास
पोंगल के पहले दिन को भोगी पोंगल कहते हैं, दूसरे दिन सूर्य पोंगल, तीसरे दिन मट्टू पोंगल और अंतिम दिन को कानुम पोंगल कहते हैं। इन चारों दिन अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
इंद्रदेव की पूजा का महत्व
पोंगल के पहले दिन इंद्रदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और खुशहाली घर आती है। इसे इंद्र पोंगल भी कहते हैं।
Image credits: wikipedia
Hindi
भोगी पोंगल की परंपरा
पोंगल के पहले दिन घरों की सफाई की जाती है और अनुपयोगी सामान को हटाया जाता है। इस दिन चावल का पीसकर पेस्ट बनाया जाता है, इसी से घर को सजाने का काम किया जाता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
बनाते हैं खास रांगोली
इस दिन घर के मुख्य दरवाजे पर पर विशेष रांगोली बनाई जाती है। सभी लोग एक खास वाद्य यंत्र जिसे भोगी कोट्टम कहते हैं बजाते हैं और लोकगीत गाकर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं।