कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि पर लाभ पंचमी का पर्व मनाया जाता है। ये गुजरात के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन व्यापारी लोग दिवाली की छुट्टी के बाद बिजनेस का शुभारंभ करते हैं।
इस बार कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि 17 और 18 नवंबर को रहेगी। चूंकि पंचमी तिथि का सूर्योदय 18 नवंबर, शनिवार को होगा, इसलिए इसी दिन लाभ पचंमी का पर्व मनाया जाएगा।
हमारे देश में कईं तरह के कैलेंडर प्रचलित हैं। इनमें से गुजराती कैलेंडर भी है। गुजराती नववर्ष दिवाली के अगले दिन से शुरू होता है। इस मौके पर बिजनेस कुछ दिनों तक बंद रहता है।
नववर्ष की छुटि्टयों के बाद गुजरात में जब फिर से बिजनेस शुरू करते हैं तो सुख-समृद्धि के लिए सबसे पहले देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है, इसे ही लाभ पंचमी कहते हैं।
लाभ पंचमी के मौके पर बिजनेस मैन अपने बही खातों की पूजा भी करते हैं। इस बार लाभ पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06.46 से 10.19 मिनट तक रहेगा।