इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है। इस दिन शिवजी को कुछ खास चीजें चढ़ाईं जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये चीजें…
महाशिवरात्रि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद एक तांबे लोटे में शुद्ध जल लेकर शिवजी को चढ़ाएं। इससे शिवजी अति प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहेगी।
महादेव की पूजा में बिल्व पत्र जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके बिना शिवजी की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। इस बात का खास ध्यान रखें कि बिल्व पत्र कहीं से कटा-फटा हुआ न हो।
महादेव की पूजा में धतूरा भी खास है। शिवपुराण के अनुसार, शिवजी को धतूरा चढ़ाने से सुंदर और योग्य पुत्र की प्राप्ति हो तीहै। ऐसी संतान कुल और परिवार का नाम रोशन करती है।
महाशिवरात्रि पर महादेव को आंकड़े के फूल भी जरूर चढ़ाएं। ये शिवजी को अतिप्रिय हैं। शिवपुराण के अनुसार, शिवजी को लाल-सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
भांग को विजया भी कहते हैं। भगवान शिव को इसका भोग विशेष रूप से प्रिय है। महाशिवरात्रि पर महादेव को भांग चढ़ाने से भक्त की हर मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है।