Hindi

Mahashivratri 2024 पर महादेव को कौन-सी 5 चीजें जरूर चढ़ाएं?

Hindi

कब है महाशिवरात्रि 2024?

इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है। इस दिन शिवजी को कुछ खास चीजें चढ़ाईं जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये चीजें…

Image credits: adobe stock
Hindi

शिवजी को जल चढ़ाएं

महाशिवरात्रि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद एक तांबे लोटे में शुद्ध जल लेकर शिवजी को चढ़ाएं। इससे शिवजी अति प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहेगी।

Image credits: adobe stock
Hindi

बिल्व पत्र जरूर चढ़ाएं

महादेव की पूजा में बिल्व पत्र जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके बिना शिवजी की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। इस बात का खास ध्यान रखें कि बिल्व पत्र कहीं से कटा-फटा हुआ न हो।

Image credits: adobe stock
Hindi

धतूरा चढ़ाने से मिलेंगे शुभ फल

महादेव की पूजा में धतूरा भी खास है। शिवपुराण के अनुसार, शिवजी को धतूरा चढ़ाने से सुंदर और योग्य पुत्र की प्राप्ति हो तीहै। ऐसी संतान कुल और परिवार का नाम रोशन करती है।

Image credits: adobe stock
Hindi

आंकड़े के फूल भी हैं प्रिय

महाशिवरात्रि पर महादेव को आंकड़े के फूल भी जरूर चढ़ाएं। ये शिवजी को अतिप्रिय हैं। शिवपुराण के अनुसार, शिवजी को लाल-सफेद आंकड़े के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Image credits: wikipedia
Hindi

शिवजी को चढ़ाएं भांग

भांग को विजया भी कहते हैं। भगवान शिव को इसका भोग विशेष रूप से प्रिय है। महाशिवरात्रि पर महादेव को भांग चढ़ाने से भक्त की हर मनोकामना जल्दी ही पूरी होती है।

Image credits: adobe stock

Maha shivratri 2024: ‘शिवरात्रि’ और ‘महाशिवरात्रि’ में क्या अंतर है?

किन 5 लोगों को कभी उनके नाम से नहीं बुलाना चाहिए?

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि व्रत करें तो ध्यान रखें ये 5 बातें

जानें March 2024 में कब हैं विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त?