Hindi

किन 5 लोगों को कभी उनके नाम से नहीं बुलाना चाहिए?

Hindi

स्मृति शास्त्र के अनुसार

आत्मनाम गुरोर्नाम नामातिकृपणस्य च।
श्रीकामो न गृह्णयात् ज्येष्ठापत्यकलत्रयोः ॥
अर्थ- स्वयं का, गुरु का, कंजूस व्यक्ति का, बड़े पुत्र का, और पत्नी को नाम लेकर नहीं बुलाना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

स्वयं का नाम न बोलें

स्मृति शास्त्र के अनुसार, बार-बार अपना नाम अपने मुख से नहीं लेना चाहिए। ऐसा करना अहंकार का सूचक होता है। बहुत जरूरी आवश्यकता हो तभी अपना नाम अपने मुख से लेना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

गुरु का नाम न बोलें

स्मृति शास्त्र कहता है कि अपने गुरु का नाम भी कभी अपने मुख से नहीं लेना चाहिए क्योंकि सम्मान करने योग्य है। गुरु का नाम लेने से उनके सम्मान में कमी आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

बड़े पुत्र का नाम भी न लें

स्मृति शास्त्र में लिखा है कि अपने बड़े पुत्र को भी उसके नाम से नहीं बुलाना चाहिए। उसे किसी अन्य नाम से बुला सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उसकी आयु में कमी आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

कंजूस व्यक्ति का नाम न लें

इसके पीछे मनोवैज्ञानिक तथ्य है। यदि किसी कंजूस व्यक्ति का नाम बार-बार लेंगे, तो उसके जैसे ही अवगुण हमारे मन में भी प्रवेश कर सकते हैं, जो हमारे लिए ठीक नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

पति-पत्नी एक-दूसरे का नाम न लें

धर्म ग्रंथों के अनुसार, पति-पत्नी को भी कभी एक-दूसरे का नाम नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक सुख में कमी आने लगती है और कईं बार संबंध विच्छेद की संभावना भी बन सकती है।

Image credits: Getty

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि व्रत करें तो ध्यान रखें ये 5 बातें

जानें March 2024 में कब हैं विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त?

Maha shivratri 2024: क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि, क्या जानते हैं आप?

भगवान विष्णु को किसने दिया था ‘सुदर्शन’ चक्र? जानें 5 अनसुनी बातें