जानें शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सबसे सही समय, किस समय भूलकर भी न चढ़ाएं?
Spiritual Mar 07 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
महाशिवरात्रि 8 मार्च को
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से महादेव अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं, लेकिन इसके भी कुछ नियम है। महाशिवरात्रि (8 मार्च, शुक्रवार) के मौके पर जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के नियम…
Image credits: Getty
Hindi
कब न चढ़ाएं शिवलिंग पर जल?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, शिवलिंग पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक जल चढ़ाने का नियम है। सूर्यास्त होने के बाद भूलकर भी शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए, ऐसा शास्त्रों में लिखा है।
Image credits: Getty
Hindi
किस धातु के लोटे से चढ़ाएं जल?
शिवलिंग पर वैसे तो किसी भी धातु के लोटे या पात्र से जल चढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे उपयुक्त धातु तांबा मानी गई है। ऐसा करने से ग्रहों से संबंधित शुभ फल भी मिलते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
किस दिशा में खड़े होकर चढ़ाएं जल?
विद्वानों की मानें तो शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय हमारा मुख हमेशा उत्तर दिशा में रहना चाहिए। कहते हैं उत्तर दिशा में ही भगवान भोलेनाथ का बाया अंग हैं, जहां देवी पार्वती विराजमान हैं।
Image credits: Getty
Hindi
शंख से भी भूलकर भी न चढ़ाएं जल
शिवलिंग पर कभी भूलकर भी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार, शंखासुर नामक दैत्य का वध महादेव ने किया था। उसी की हडि्डयों से शंख का निर्माण हुआ है।
Image credits: freepik
Hindi
क्या शिवलिंग पर चढ़ा जल पी सकते हैं?
सिहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा के अनुसार, शिवलिंग पर चढ़ा जल प्रसाद समझकर कोई भी ग्रहण कर सकता है, इसमें कोई मनाही नहीं है। शिवलिंग पर चढ़ा जल अमृत के समान ही होता है।